एक्सप्लोरर
Charcha With Chitra Tripathi: 'हमने कभी नहीं कहा हम बाबा हैं, संन्यासी हैं..'-Baba Bageshwar
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक साक्षात्कार में कई विषयों पर अपनी बात रखी. उन्होंने अपनी Uganda यात्रा का उल्लेख किया, जहाँ उन्हें सनातन मठ बनाने का निमंत्रण मिला. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'भगवा आतंकवाद' के आरोपों पर कहा कि यह एक रची हुई कहानी हो सकती है और मालेगांव ब्लास्ट के संदर्भ में न्याय की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने Hindu राष्ट्र की अपनी मांग को दोहराते हुए सनातन धर्म की रक्षा में RSS के योगदान की सराहना की. उन्होंने धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी विचार व्यक्त किए और 'माला और भाला' रखने के महत्व को समझाया. भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए, उन्होंने 'भूत' विषय पर PhD करने की इच्छा व्यक्त की, जिसका शोध Oxford University जैसे संस्थानों में भी होता है. उन्होंने 2027 तक बुंदेलखंड में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाने और बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही, 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा की घोषणा की, जिसका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र के लिए जागरूकता लाना है.
न्यूज़
Top News: अभी की बड़ी खबरें । Top News | Breaking | Headlines Today
'ये ऋषि और कृषि का देश है, संत का अपमान होगा तो देश संकट में आ जाएगा'- Rakesh Tikait
Sambhal Violence के मास्टरमाइंड Shariq Satha के घर की ढोल नगाड़ों के साथ संपत्ति हुई कुर्क !
अविमुक्तेश्वरानंद के बचाव में उतरे शारदा पीठ के शंकराचार्य | Prayagraj News
Engineer Death Case: abp News पर देखिए इंजीनियर की मौत का वो खुलासा जिसे देख दंग रह जाएंगे !
और देखें





























