Aurangzeb Controversy: Saamana के लेख पर भड़के Sakshi Maharaj, बोले- 'हिंदू सहिष्णु है'
Hindi News: Aurangzeb Controversy: Saamana के लेख पर भड़के Sakshi Maharaj, बोले- 'हिंदू सहिष्णु है'...साक्षी महराज ने कहा कि हिंदू समाज हमेशा सहिष्णु रहा है और किसी भी तरह के सांस्कृतिक या धार्मिक उत्पीड़न को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब ने जो अत्याचार किए, उन्हें इतिहास में सही रूप में दर्ज किया जाना चाहिए...साक्षी महराज ने औरंगजेब के शासनकाल के दौरान किए गए धार्मिक उत्पीड़न, मंदिरों को तोड़ने और हिंदू धर्म के अनुयायियों पर जुल्म करने का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू समाज को किसी भी प्रकार के अपमान या अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए...इस विवाद ने सियासी माहौल में फिर से तीव्र बहस को जन्म दिया है, जिसमें इतिहास की व्याख्या और धार्मिक संवेदनाओं का मुद्दा प्रमुख रूप से उभर कर सामने आया है

























