Anti Sikh Riots Case: 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े केस में Congress नेता Sajjan Kumar दोषी करार | ABP NEWS
Anti Sikh Riots Case: 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है. कुमार की सजा पर 18 फरवरी को बहस होगी.1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से जुड़े मामले में सज्जन कुमार आरोपी थे. इसी मामले में कोर्ट ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को फैसला सुनाया.सज्जन कुमार पर क्या है आरोप?
कोर्ट ने आरोपी सज्जन कुमार के खिलाफ IPC की धारा के तहत अपराधों के लिए आरोप तय किया था.SIT ने आरोप लगाया कि सज्जन कुमार उक्त भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे और उसके उकसाने पर भीड़ ने दोनों व्यक्तियों को जिंदा जला दिया था और उनके घरेलू सामान और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. सामान को नष्ट कर दिया और लूट लिया.

























