America attacks on Iran:ईरान- इजरायल जंग के बीच किसके समर्थन में खड़ा है पाक?| Khamenei
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान की संप्रभुता पर किया गया यह हमला क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है.
पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए ताजा हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये हमले पहले से ही जारी इजरायली कार्रवाईयों का ही हिस्सा हैं और इससे क्षेत्र में तनाव और हिंसा और अधिक बढ़ सकती है. पाकिस्तान का मानना है कि यह स्थिति न सिर्फ मध्य-पूर्व बल्कि पूरी दुनिया की शांति और स्थिरता के लिए ख़तरनाक है.पाकिस्तान ने साफ कहा कि इन हमलों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सभी नियमों का उल्लंघन किया है. ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और उस पर इस तरह के हमले करना किसी भी तरह से जायज नहीं कहा जा सकता. यह अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ एक खतरनाक कदम है.


























