एक्सप्लोरर
Amarnath Yatra Terror Threat: Pakistan की नई चाल, Operation Sindoor का डर!
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था कल रवाना होने वाला है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू से इस जत्थे को हरी झंडी दिखाएंगे. यात्रा शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के आतंकी जनरल आसिम मुनीर ने आतंकवादियों को उकसाने वाला बयान दिया है. मुनीर ने कराची में पाकिस्तान नेवी की पासिंग आउट परेड के दौरान कहा कि जिसे आतंकवाद कहा जाता है, वह वास्तव में अंतरराष्ट्रीय समझौतों के अनुसार एक वैध संघर्ष है. उन्होंने कश्मीर में आतंकी हमलों को हक की लड़ाई बताया और कहा कि पाकिस्तान इसे समर्थन देता रहेगा. मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की नजर में कश्मीर अब भी विवादित है और कश्मीर मुद्दा सुलझे बिना शांति संभव नहीं है. उन्होंने कश्मीर में बेकसूरों की हत्याओं को अल्लाह की मर्जी से जोड़ा. भारत ने साफ किया है कि पहलगाम हमले के पीछे मुनीर का यही ग्रीन सिग्नल था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. भारत ने अपनी 'न्यू नॉर्मल' नीति भी स्पष्ट कर दी है कि अगर उसकी तरफ से एक भी आतंकी हमला हुआ तो उसे 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा. इस बीच, अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों को खारिज किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर उन्होंने कराया था. जयशंकर ने कहा कि इस सीज़फायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. देश की खबरों में बिहार चुनाव का माहौल गरमा गया है. बीजेपी ने बिहार की राजनीति में 'शरिया कानून' और 'संविधान' के मुद्दे को उठाया है, जिसमें तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है. पटना में JDU कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों पर अब प्रधानमंत्री Modi और मुख्यमंत्री Nitish Kumar की तस्वीरें एक साथ दिखाई दे रही हैं. छह महीने पहले तक इन पोस्टरों पर केवल Nitish Kumar की तस्वीर हुआ करती थी. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस बदलाव पर हमला करते हुए कहा है कि JDU समाप्ति की ओर है. वहीं, JDU का कहना है कि उनका गठबंधन केवल सत्ता का नहीं, बल्कि विचार और विकास का है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि "नीतीश है तो निश्चिंत है. मोदी है तो विश्वास है." यह जोड़ी लोकसभा चुनाव में कामयाब रही है और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी इसकी सफलता की अपेक्षा है. यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 15 साल पहले, 2010 में, Nitish Kumar ने Modi की तस्वीर वाले पोस्टर के कारण BJP नेताओं का रात्रिभोज रद्द कर दिया था. बिहार के वरिष्ठ पत्रकार Kanhaiya Bhilari के अनुसार, JDU के लोग अब यह मानने लगे हैं कि उनके नेता की राजनीतिक ताकत पहले जैसी मजबूत नहीं रही है. दूसरी बड़ी खबर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए आवश्यक कोरम पूरा हो चुका है. इस हफ्ते चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है. महाराष्ट्र, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Puducherry, Mizoram, Andhra Pradesh और Telangana में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है. Madhya Pradesh, West Bengal, Daman & Diu और Odisha में भी जल्द ही अध्यक्षों की घोषणा होगी. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति बन चुकी है और Monsoon सत्र (21 जुलाई से शुरू) से पहले इसकी घोषणा हो सकती है. संभावित नामों में Shivraj Singh Chauhan, Bhupendra Yadav, Dharmendra Pradhan और Manohar Lal Khattar शामिल हैं. तीसरी खबर बिहार के Jehanabad से है, जहाँ एक सड़क के बीच में पेड़ खड़े हैं. यह सड़क निर्माण में सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है. वन विभाग की मंजूरी के बिना ही सड़क बना दी गई है. रात में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. यह 98 करोड़ रुपये की लागत का प्रोजेक्ट है, जो अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था और अप्रैल 2025 में खत्म होना था, लेकिन अभी तक केवल 30 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है. RJD ने इस पर सवाल उठाए हैं, जबकि सत्ताधारी दल सफाई दे रहे हैं. चौथी खबर Thailand से है, जहाँ प्रधानमंत्री को एक फ़ोन लीक की कीमत सस्पेंड होकर चुकानी पड़ी है. कोर्ट ने प्रधानमंत्री Shinawatra को नैतिकता के आधार पर पद छोड़ने के लिए कहा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने Cambodian नेता Hun Sen से फ़ोन पर बातचीत में Thai सेना के कमांडर की आलोचना की थी, जो लीक हो गई. जांच पूरी होने तक उप-प्रधानमंत्री Samthan Bechaychai सरकार चलाएंगे.
न्यूज़
Ambikapur Road: रातों रात 6 लाख की लागत से बनी सड़क कैसे हुई खराब? | ABP News
UP Encounter: मुख्यमंत्री योगी का एनकाउंटर शो..ON है | CM Yogi | BJP | Breaking | ABP News
UP की कोडीन फाइट...कौन Wrong कैन Right? | Uttar Pradesh | News
Chugalkhor Aunty: Anupamma: 😯बिना पढ़े साइन करना पड़ा भारी, हादसे से अनुपमा को मिला सबक #sbs
Aravali Hills Row: अटल रहे अरावली...तभी बचेगी दिल्ली! | Rajasthan | Delhi Air Pollution | AQI
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड


























