Nitesh Rane के विवादित बोल पर AIMIM का मुंबई में हल्ला बोल, रैली में शामिल हुए सैकड़ों लोग | Breaking
ABP News: Maharashtra News: महाराष्ट्र AIMIM के अध्यक्ष इम्तियाज जलील की रैली में जुटे हजारों समर्थक। इम्तियाज जलील ने रामगिरी महाराज और बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ किया कूच..हजारों समर्थकों के साथ संभाजी नगर से मुंबई की तरफ रवाना हुए AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने की रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग। भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने इम्तियाज समर्थकों पर हल्का बल प्रयोग किया. महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज और बीजेपी नेता नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने सोमवार (23 सितंबर) को छत्रपति संभाजीनगर से लेकर मुंबई तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के साथ संविधान रैली निकाली.


























