Maharashtra के पालघर में चेकिंग के दौरान 3 करोड़ कैश बरामद, कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. ऐसे में चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में अचार संहिता भी लागू है. जिसके बाद तमाम जांच एजेंसियां और पुलिस राज्य में होने वाली हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है. इस बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने पालघर में एक गाड़ी से तीन करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक, पालघर के वाडा पाली मार्ग से विक्रमगढ़ की ओर जिसे देखकर कर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद कार को रुकवाकर कार चालक से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान संदेश बढ़ने पर कार को वाडा पुलिस स्टेशन लाया गया और जांच की गई. जांच के दौरान कार में करीब तीन करोड़ 70 लाख रुपये बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

























