एक्सप्लोरर
संभल से SP उम्मीदवार इकबाल महमूद बोले-'विकास नहीं हुआ होता तो मैं 6 बार से नहीं जीतता' । UP Polls
संभल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इकबाल महमूद ने कहा जिन मुद्दों को लेकर वह जनता कि बीच है वह संभल का विकास है, संभल में अभी बहुत काम बाकी है. संभल की जनता महसूस करती है कि यहां पर अच्छे कॉलेज हो तो उसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा और सेहत के हिसाब से अच्छी दवाई अच्छा इलाज. हमारे विरोधी इस बात को कहते हैं कि विकास नहीं हुआ, बस अड्डा यहां नहीं हुआ वह सब काम हम करेंगे, हमारी सरकार आएगी. टक्कर में कोई नहीं खड़ा है, सब हार मान चुके हैं बस चाहते हैं कि ज़मानत बच जाए .
और देखें


























