Modi 3.0 Oath Ceremony: बिहार से मंत्री पद के लिए सामने आए दो चौंकाने वाले नाम! | ABP News
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के पांच दिन बाद रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ देर शाम लेंगे. लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वालों में वह देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे राजनेता होंगे. नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेने से सुबह के समय राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह वॉर मेमोरियल भी जाएंगे. इस बीच मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ताकि किसी भी तरह के व्यावधान से बचा जा सके. आज लगातार तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी..शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ..थोड़ी देर में राज घाट, अटल समाधि स्थल और वॉर मेमोरियल जाएंगे मोदी

























