Lok Sabha Election Result: एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार और इन राज्यों में लहराया बीजेपी का परचम
एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार और इन राज्यों में लहराया बीजेपी का परचम Lok Sabha Election: चुनाव नतीजे आ गए हैं...बीजेपी का न तो 370 प्लस और न ही 400 पार का नारा पूरा हुआ है...पार्टी 240 सीट पर सिमट गई है...यानी बहुमत से 32 सीट कम...हालांकि राहत की बात ये है कि...NDA 293 पर पहुंचा है...जो बहुमत से पार है...लेकिन बीजेपी के लिए खुद की सीट की कमी चिंता का सबब है...आइए देखते हैं किन राज्यों ने बीजेपी की लाज रखी है... रुझानों में भले ही एनडीए को बहुमत मिल गया हो, लेकिन INDIA गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. इन चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल की भी हवा निकाल दी है. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 300-400 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लेकिन अब तक के रुझानों में एनडीए 300 के नीचे सिमटती दिख रही है.
























