Election 2024: Amethi से जीतने के बाद Kishori Lal Sharma की आई पहली प्रतिक्रिया | ABP News |
Lok Sabha Election Result 2024: अमेठी में केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा दिया है, जिसके बाद वह पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर भावुक हो गए. ये जीत आदरणीय राहुल गांधी के द्वारा किए गए सतत विकास, अमेठी से उनके अटूट प्रेम, अपरिमित स्नेह और अमेठी के साथ की जीत है. अमेठी की जनता के हितों हेतु लिए गए संकल्पों की सिद्धि की जीत है. ये जीत अमेठी परिवार के जन-जन की जीत है, INDIA की जीत है...मैं आदरणीय सोनिया गांधी का, आदरणीय राहुल गांधी का, आदरणीय प्रियंका गांधी का, कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे का, कांग्रेस के सभी निष्ठावान पदाधिकारियों का, समर्पित कार्यकर्ताओं का, INDIA गठबंधन के सभी साथियों का तथा अमेठी परिवार के जन-जन का हृदय से आभारी हूँ.

























