दिल्ली: आप विधानसभा अध्यक्ष पर हमला, बीजेपी पर आरोप | राजिंदर नगर | ABP NEWS
दिल्ली के राजिंदर नगर में आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजे नरोड़ा पर कथित हमले का मामला सामने आया है. आप नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी के गुंडों पर हमले का आरोप लगाया है. पाठक के अनुसार, विक्की मग्गो नामक व्यक्ति ने 15-16 लोगों के साथ नरोड़ा पर हमला किया. नरोड़ा को गंभीर चोटें आई हैं और वे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पाठक ने बीजेपी पर हार की बौखलाहट में यह हमला करवाने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया की बीजेपी के कुछ गुंडे थे, उन्होंने जो है आपके जो विधानसभा अध्यक्ष हैं उनके साथ मारपीट की। लगभग 5:45 बजे के आसपास हमारे विधानसभा अध्यक्ष राजे नरोड़ा जी हैं वो अपने टेबल पे बैठे हुए थे।पीछे से विक्की मग्गो नाम का एक गुंडा है।भारतीय जनता पार्टी का वो आया, उसने उनके ऊपर हमला किया और इतने में कम से कम 1516 लोग और आकर उनके साथ जबरदस्त तरीके से मार पिटाई की गई।उनको सड़क पर गिराके लात घूंसे बरसाए गए।उनके ऊपर।वो पिछले 3 घंटे से दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में अडमिट है, काफी सीरियस इंजरीज उनको आई हुई है, उनका नेक कंप्लीट मूव नहीं कर रहा है।स्पाइन में काफी चोट है।पीठ में काफी चोट है और मतलब कंप्लीट गुंडा गर्दी जो भारतीय जनता पार्टी हार। हारने की जो छटपटाहट थी वो बाहर निकल के आया है और कंप्लीट गुंडागर्दी उन्होंने की है।क्या पुलिस की तरफ से कोई अक्शॅन लिया गया है अभी तक?कोई अक्शॅन नहीं है।अभी तक तीन साढ़े 3 घंटे हो गए मतलब कोई अक्शॅन नहीं है।आपने जो ट्वीट किया हुआ है उसके ऊपर पुलिस का रिप्लाय है की लीगल अक्शॅन जो है वो लिया जा रहा है पुलिस की तरफ से तो क्या अभी तक कोई?पहुंचा ही नहीं है पुलिस की तरफ से अब नहीं ये तो पुलिस की तरफ से अभी तक ना कोई अरेस्ट है, ना कोई ऐफ़ आई आर है ना कोई अभी तक बयान भी लिया गया है।आपने कोई कंप्लेंट दिया? पुलिस में अभी तक? मतलब वो तो हमने पीसी आर फ़ोन किया है ना तो तो कंप्लेंट तो ऑलरेडी है, पुलिस ही उनको लेके आयी है यहाँ पे मेडिकल कराने के लिए लेके आई लेकिन अभी तक उसके बाद से कोई कार्रवाई अभी तक कोई नहीं है।जैसा की आपने अभी बताया की बीजेपी हार रही है और उसकी वजह से ये सब किया गया है, लेकिन अगर एग्ज़िट पोल के नतीजों की बात करें तो तारीख को बात करेंगे।शाम को आठ तारीख को 3:00 बजे बात करेंगे।कितनी सीटें आ रही है?आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है।एक न्यूज़ में 11 एग्ज़िट पोल दिखाएं, जिसमें से नौ जो है वो बीजेपी को जीता रहे हैं और दो दो हैं जो वो आम आदमी पार्टी को जीता रहे हैं।एग्ज़िट पोल हमें पता है एग्ज़िट पोल कैसे बनते हैं और क्या होता है हमें 13 में एग्ज़िट पोल ने क्या दिखाया था?15 में क्या दिखाया था 20 में क्या दिखाया था हमें सब पता है।लेकिन जो पुराने एग्ज़िट पोल थे वो कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे थे, लेकिन इस बार का जो एग्ज़िट पोल है वो।आठ तारीख को बनेगी सरकार, क्यों परेशान हुआ?आठ तारीख को बनेगी सरकार?ध्रुवेश पाठक जिनका साफ तौर पर ये कहना है कि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई।अक्शॅन नहीं लिया गया है ना ही कोई बयान दर्ज किए गए।इसके अलावा जब हमने इनसे एग्ज़िट पोल के बारे में पूछा तो इनका साफ तौर पर ये कहना है कि जब आठ तारीख को रिसाल्ट आएँगे तो आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी।मनोज वर्मा, एबीपी न्यूस दिल्ली फोर एक्स्क्लूसिव दी इनसाइटफुल वीडियो सब्सक्राइब टू और न्यूस चैनल एबीपी लाइव प्रीमियम

























