एक्सप्लोरर
ABP News CNX Opinion Poll: दक्षिण पश्चिम बंगाल में BJP की बल्ले-बल्ले | West Bengal Elections
अब दक्षिण पश्चिम बंगाल के ओपिनियन पोल के नतीजों पर नजर डालते हैं...इस इलाके में विधानसभा की 119 सीटें आती हैं... एबीपी न्यूज के लिए CNX के सर्वे में दक्षिण पश्चिम बंगाल से टीएमसी को 48 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है... सर्वे में बीजेपी यहां से बढ़त बनाती दिख रही है...बीजेपी को 64 से 68 सीटें मिल सकती हैं...लेफ्ट और कांग्रेस के खाते में 2 से 4 सीटें आने का अनुमान है जबकि यहां से अन्य का खाता खुलना मुश्किल दिख रहा है.
और देखें

























