Patanjali Foods का share 67% गिरा, लेकिन असली कहानी कुछ और है!| Paisa Live
11 सितंबर को Patanjali Foods के share में लगभग 67% की गिरावट देखने को मिली। निवेशकों को यह देखकर बड़ा झटका लगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, यह गिरावट असल में कोई नुकसान नहीं, बल्कि एक bonus share adjustment था।company ने अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में bonus share देने का ऐलान पहले ही किया था—यानी हर 1 share पर 2 मुफ्त में। इसके चलते shares की कुल संख्या बढ़ गई है, लेकिन company की कुल value यानी market cap वही रही। इस कारण share की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली, लेकिन यह सिर्फ एक तकनीकी समायोजन था। इस समय Patanjali Foods का share करीब ₹596 पर trade कर रहा है और company की market cap ₹64,856 करोड़ है। P/E ratio भी अब करीब 18 तक पहुंच गया है। bonus share देने से share ज्यादा लोगों की पहुंच में आ जाता है, liquidity बढ़ती है और यह दर्शाता है कि company की वित्तीय स्थिति मजबूत है। इसलिए अगली बार जब किसी share में अचानक गिरावट दिखे, तो पहले यह जरूर जांचें कि कहीं वो Bonus या Split Adjustment तो नहीं!

























