ITR Filing Date बढ़ी! अब 10 दिसंबर 2025 तक करें Return File बिना Penalty के | Paisa Live
अगर आप अब तक अपना Income Tax Return File नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है!CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने Assessment Year 2025-26 के लिए ITR Filing की आख़िरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दी है। यानी आपको मिल गए हैं करीब 40 दिन का Extra Time, वो भी बिना किसी Penalty के। इतना ही नहीं, जिन Taxpayers को Audit Report जमा करनी होती है, उनके लिए भी तारीख बढ़ाई गई है — अब आप 10 नवंबर 2025 तक Audit Report File कर सकते हैं। ये राहत खासतौर पर Business Firms, Corporates, CAs, Doctors, Architects और Partnership Firms के लिए है। CBDT ने बताया कि Festive Season और Audit Workload को देखते हुए ये फैसला लिया गया है ताकि Tax Compliance और Audit Quality में सुधार हो सके। ध्यान रखें — 10 दिसंबर 2025 के बाद File करने पर Section 234F के तहत ₹5,000 या ₹1,000 तक की Penalty लगेगी।


























