Infosys का ₹18,000 करोड़ का सबसे बड़ा Buyback – निवेशकों के लिए सुनहरा मौका| Paisa Live
Infosys ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा Share Buyback घोषित किया है – ₹18,000 करोड़ का! यह Buyback करीब 3 साल बाद आया है और पिछले सभी Buybacks से लगभग दोगुना है। Company ₹1,800 प्रति Share के Premium पर लगभग 10 करोड़ Share वापस खरीदेगी, जो कुल Equity का 2.4% हिस्सा है – यानी शेयरधारकों के लिए शानदार मौका | Infosys इससे पहले 2017 में 4.9% Equity और 2022 में एक और Buyback कर चुकी है। अब 2024 की Capital Return Policy के तहत, Company अगले 5 वर्षों में अपने 85% Free Cash Flow को Dividends और Buybacks के जरिए शेयरधारकों को लौटाएगी।Company के पास ₹45,200 करोड़ की नकद राशि और ₹95,350 करोड़ का Net worth है। Market value के अनुसार Infosys भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT Company है, जिसकी Value ₹8 Trillion है।Promoter families जैसे Murthy, Gopalakrishnan और Shibulal के पास मिलाकर 14–15% हिस्सेदारी है, वहीं LIC के पास 10.6% का मजबूत संस्थागत निवेश है।यह Buyback सिर्फ पैसे की वापसी नहीं, बल्कि Company के मजबूत भविष्य का भरोसेमंद संकेत भी है।

























