India का WhatsApp बंद! क्या हुआ Hike App को?| Paisa Live
Hike App, जिसे कभी "India का अपना WhatsApp" कहा जाता था, अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भारती Airtel के Chairman सुनील भारती मित्तल के बेटे कविन भारती मित्तल द्वारा शुरू किया गया यह Startup 2016 में एक Messaging App के रूप में Launch हुआ था। हालांकि 2021 में Hike ने अपनी Messaging सेवा बंद कर दी और Real-Money Gaming (RMG) की ओर Shift करते हुए Rush App शुरू किया। Rush App में Web3 तकनीकों के साथ 14 Money Based Mobile Games शामिल थे, जिससे Users को Play-to-Earn का मौका मिलता था। इस Project को SoftBank, Tencent, Bharti, Foxconn जैसी दिग्गज Companies से निवेश मिला। लेकिन हाल ही में भारत में RMG गेमिंग पर प्रतिबंध के चलते Company को operations बंद करने पड़े। अमेरिका में Launch के बाद शुरुआत में Growth अच्छी रही—10X ARPU और 2X बेहतर Retention—but sustainable Growth नहीं हो पाई।Company ने अंतिम निर्णय लिया कि इतने बड़े रिसेट की लागत अब व्यावहारिक नहीं है। इसके साथ ही Hike का सफर आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया।
























