Shrimp और Textile Shares में ज़बरदस्त उछाल! Trump के बयान से Export Stocks में धमाका| Paisa Live
आज शेयर मार्केट में Shrimp और Textile सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखी गई । इसकी बड़ी वजह है US President Donald Trump का पॉज़िटिव बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि India-US Trade Deal जल्द पूरी हो सकती है। Textile Shares ने धमाकेदार रैली दिखाई – Welspun Living 9% ऊपर, Gokaldas Exports 6% और Vardhman Textiles करीब 6% चढ़े। Shrimp Exporters में तो आग लग गई – Coastal Corporation Ltd 20% Upper Circuit पर, Apex Frozen Foods 17% उछला और Avanti Feeds 12% से ज्यादा ऊपर। दरअसल, Shrimp Export के लिहाज़ से US India की सबसे बड़ी मार्केट है, जहां बिकने वाले 40% Shrimp India से एक्सपोर्ट होते हैं। Monetarily ये मार्केट ₹21,000 करोड़ से ज्यादा का है। पहले Duty 17.7% थी, लेकिन Trump Administration ने Tariffs बढ़ाकर 50% कर दिए थे, जिससे सेक्टर को नुकसान हुआ। अब Trade Deal की उम्मीद से ही इन शेयरों में धमाकेदार Buying देखने को मिल रही है। Experts मान रहे हैं कि अगर Tariffs घटते हैं तो Shrimp और Textile दोनों सेक्टर Next Multibagger Rally दे सकते हैं।

























