Weekly Expiry पर फैसला टला, BSE और CDSL के Share उछले| Paisa Live
आज के Trading सत्र में Capital Market से जुड़ी Companies के Shares में जोरदार तेजी देखने को मिली। BSE, Angel One, मोतीलाल ओसवाल, आनंद राठी और CDSL के Share 2.5% तक चढ़े। इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह SEBI की हालिया Board Meeting रही, जिसमें Weekly Options Expiry को खत्म करने पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।SEBI Chairman तुहिन कांत पांडे ने 12 सितंबर को कहा था कि इस मुद्दे पर पहले Consultation Paper लाया जाएगा। माना जा रहा है कि अगर Weekly Expiry खत्म होती है तो BSE का Daily Premium Turnover वित्त वर्ष 2027 तक 55.8% गिरकर ₹6600 करोड़ तक आ सकता है।SEBI पिछले एक साल से Options Trading पर सख्ती बरत रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, Retail Traders ने तीन सालों में ₹1.8 लाख करोड़ गंवाए हैं। इस कारण SEBI ने विकल्प Contract का Size बढ़ाने और प्रति Exchange केवल एक ही Weekly Expiry की सीमा तय करने जैसे कदम उठाए हैं।


























