DUSU Elections 2025: DUSU अध्यक्ष की क्या पावर होती है और क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं? | ABPLIVE
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी DUSU के चुनाव 2025-26 के नतीजों का ऐलान हो चुका है... इस बार अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार आर्यन मान ने जीत दर्ज की है... उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई के राहुल झासला के खाते में गया है, जबकि सचिव और संयुक्त सचिव की सीटों पर भी एबीवीपी ने कब्जा जमाया है... अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान के अलावा एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी और एसएफआई-आइसा की अंजलि ने भी दावेदारी की थी... कुल मिलाकर 21 उम्मीदवार इस बार चार प्रमुख पदों की रेस में उतरे थे... अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर डीयूएसयू का अध्यक्ष बनने का मतलब क्या है और इस पद पर चुने गए छात्र को कौन-सी शक्तियां और सुविधाएं मिलती हैं. क्या है पूरा मामला बता रही हैं हमारी संवाददाता Aashi Singh.
























