समय पर ITR फाइल करने के एक नहीं चार-चार हैं फायदे, जानते हैं आप?
ITR फाइल करना सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि ये आपके लिए कई आर्थिक रास्ते खोल सकता है. ITR फाइल करने से आपकी आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा होना चाहिए, ना कि सिर्फ एक फॉर्मेलिटी.

हर साल लाखों लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं, लेकिन आज भी बहुत से लोग इस जरूरी काम को या तो टालते रहते हैं या फिर आखिरी दिन तक इंतजार करते हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि अगर उनकी इनकम टैक्स लिमिट से कम है, तो उन्हें ITR भरने की जरूरत नहीं, जबकि कुछ लोग इससे बचने के बहाने ढूंढते हैं. लेकिन ITR फाइल करना सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि ये आपके लिए कई आर्थिक रास्ते खोल सकता है. ITR फाइल करने से आपकी आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा होना चाहिए, ना कि सिर्फ एक फॉर्मेलिटी. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि समय पर ITR फाइल करने के चार बड़े फायदे क्या हैं, और कैसे ये फाइल करना आपके फ्यूचर के लिए फायदेमंद हो सकता है.
1. जुर्माने और ब्याज से बचने का सबसे आसान तरीका - अगर आप ITR समय से नहीं भरते हैं, तो आपको सिर्फ मेंटल स्ट्रेस ही नहीं, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR दाखिल करने की एक तारीख तय की होती है, जो आम तौर पर हर साल 31 जुलाई होती है. अगर आपने इस तारीख के बाद ITR फाइल किया, तो:5,000 तक का जुर्माना लग सकता है, साथ ही, हर महीने 1 प्रतिशत ब्याज भी देना पड़ सकता है. अगर आपने टैक्स अभी तक पूरा नहीं चुकाया है, तो वो टैक्स अमाउंट बढ़ता जाएगा. इसलिए समय पर ITR फाइल करने से आप जुर्माने और ब्याज से आसानी से बच सकते हैं
2. पुराने नुकसान को अगली बार सेट-ऑफ करने का मौका - अगर आपने किसी साल में निवेश के कारण नुकसान उठाया है,जैसे स्टॉक्स या प्रॉपर्टी में लॉस, तो आप उस नुकसान को अगले साल की कमाई से घटा सकते हैं, जिसे कैरी फॉरवर्ड कहते हैं. ये सुविधा सिर्फ तभी मिलती है जब आप ITR समय पर फाइल करें. देर से ITR भरने वालों को यह फायदा नहीं मिलता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी है जो शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स या रियल एस्टेट में निवेश करते हैं.
3. टैक्स रिफंड का दावा करने का मौका - कई बार ऐसा होता है कि आपके ऑफिस या बैंक ने आपकी आय पर जरूरत से ज्यादा टैक्स काट लिया होता है. ऐसे में अगर आपने ITR भरा है, तो आप उस अतिरिक्त टैक्स का रिफंड पा सकते हैं. लेकिन अगर आपने समय पर ITR नहीं भरा, तो आप रिफंड क्लेम करने के अधिकार से पीछे हो सकते हैं. इसलिए, अगर आपको लगता है कि आपका ज्यादा TDS कट गया है, तो आज ही ITR भरें और रिफंड पाएं.
4. लोन, वीजा और बीमा में बेहद काम आता है ITR - बहुत से लोग ये नहीं जानते कि ITR सिर्फ टैक्स से जुड़ा डॉक्यूमेंट नहीं होता, बल्कि ये आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी का भी सबूत होता है. समय पर ITR भरने से बैंक लोन,होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन के लिए, विदेश यात्रा के लिए वीजा अप्लाई करते समय, बड़ा बीमा कवर लेने के लिए मदद मिलती है. बीमा कंपनियां और बैंक आपसे ITR इसलिए मांगते हैं, ताकि वे आपकी अर्निंग स्टेबिलिटी और क्षमता को जांच सकें. बिना ITR के कई बार आपका लोन या वीजा आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें : कैसे बनवा सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट? नागरिकता के लिए सबसे जरूरी होता है ये डॉक्यूमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























