वोटर आईडी बनाने के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, बिहार चुनाव से पहले जानें काम की बात
Voter ID Applying Process: इलेक्शन कमीशन ने वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया में कर दिया है बदलाव. क्या बदलाव किया गया है चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.

Voter ID Applying Process: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. फिलहाल सरकार की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. वोट डालने के लिए सभी वोटर्स के पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी होता है. जिन लोगों का वोटर आईडी कार्ड नहीं बना होता.
वह लोग वोट डालने के लिए एलिजिबल नहीं होते. अगर आप भी बिहार में रहते हैं. और आपने अब तक वोटर कार्ड नहीं बनवाया है. तो चुनाव से पहले बनवा लें वोटर आईडी. इलेक्शन कमीशन ने वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया में कर दिया है बदलाव. क्या बदलाव किया गया है चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
15 दिन में मिलेगा EPIC कार्ड
वोटर्स को पहले वोटर आईडी मिलने में समय लग जाता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो चुनाव आयोग ने वोटर्स के लिए बहुत से नियमों में बदलाव किया है. अब वोटर आईडी बनवाने के नियमों में भी बदलवा हो गया है. पहले जहां EPIC कार्ड बनने की एक तय अवधि नहीं थी.
वहीं अब इलेक्शन कमिशन की ओर से EPIC कार्ड की तेज डिलीवरी करने का फैसला लिया है. आप कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाता है या फिर उसे अपडेट करवाता है. तो उसके 15 दिन के भीतर उसतक EPIC कार्ड पहुंचा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिना पूछे सामने वाली की बातें रिकॉर्ड करते हैं आप? जानें कितनी मिल सकती है सजा
ट्रेक कर सकेंगे पूरी प्रोसेस
इलेक्शन कमिशन की ओर से चुनाव में वोटर आईडी जारी करने के लिए बदले गए नियमों के तहत वोटर को पूरी जानकारी मिलेगी. अब नए नियमों के तहत चुनाव पंजीकरण अधिकारी के वोटर आईडी जारी करने से लेकर पोस्ट ऑफिस की ओर से इसकी डिलीवरी तक हर प्रक्रिया को ट्रैक किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: नया घर लेने पर किन लोगों को वापस मिल जाते हैं 2.50 लाख रुपये? जान लीजिए नियम
वोटर को सभी तेज से जुड़ी इनफॉरमेशन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मिलेगी. मतदाता चाहें तो ऑनलाइन भी इसे ट्रेक कर पाएंगे. आपको बता दें अब लोगों को वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए बीएलओ के पास जाने की जरूरत नहीं है. अब घर बैठे ही वोटर आईडी के लिए अप्लाई किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली से नहीं चलेंगी दूरंतो-गरीब रथ समेत ये 6 ट्रेनें, दिक्कत से पहले खबर पढ़ लें इनसे सफर करने वाले पैसेंजर्स
Source: IOCL























