अफसर नहीं सुन रहे आपकी बात तो सीधे सीएम योगी से करें शिकायत, नोट कर लें यह नंबर
आप अपनी बात सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा सकते हैं. सीएम योगी खुद जनता की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और उनके लिए जल्दी कार्रवाई का निर्देश देते हैं.

उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी आबादी 25 करोड़ से भी ज्यादा है. इतने बड़े प्रदेश में हर दिन लाखों लोगों को सरकारी कामों, ऑफिसों और अधिकारियों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग अपनी समस्या लेकर थाने या सरकारी कार्यालयों में जाते हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती. अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करते हैं, फाइलें दब जाती हैं या फिर सीधे मना कर देते हैं, ऐसे में आम जनता खुद को हेल्पलेस महसूस करती है.
अगर आपकी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अब आपको घबराने या चुप रहने की जरूरत नहीं है. आप अपनी बात सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा सकते हैं. सीएम योगी खुद जनता की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और उनके लिए जल्दी कार्रवाई का निर्देश देते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप सीएम योगी तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं, कौन से नंबर और पोर्टल पर आप संपर्क कर सकते हैं.
किस तरह आप सीएम योगी तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए UP CM हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया है. यह एक टोल फ्री नंबर है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत, सुझाव या फीडबैक दे सकता है. इस पर कॉल करके आप अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं और एक नंबर ले सकते हैं, जिससे आप अपनी शिकायत की स्थिति जान सकते हैं. सीएम योगी का कहना है कि इस नंबर पर दर्ज शिकायतों का निपटारा 3 से 4 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए और अगर निपटारा नहीं होता तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.
कौन से नंबर और पोर्टल पर आप संपर्क कर सकते हैं
अगर आप सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से बात करना चाहते हैं तो लोक भवन फोन नंबर 0522-2289017, 0522-2289010, 0522-2289167 या 0522-2239234 और एनेक्सी भवन 0522-2235735 या 0522-2236119 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. इन नंबरों पर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कर सकते हैं. सभी नंबरों के पहले लखनऊ का एसटीडी कोड 0522 लगाना जरूरी है. इसके अलावा अगर आप कॉल नहीं कर पा रहे हैं या लिखित में अपनी बात रखना चाहते हैं तो आप IGRS पोर्टल (जन सुनवाई पोर्टल) पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यह पोर्टल पूरे उत्तर प्रदेश में जिला स्तर तक कार्य करता है. हर जिले के डीएम (जिलाधिकारी) को शिकायत भेजी जाती है और उसका समाधान तय समय में किया जाता है. अगर आप मुख्यमंत्री के निवास पर संपर्क करना चाहते हैं, तो 0522-2236838 या 0522-2239573 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें Nepal GDP: अडानी की दौलत से कम है नेपाल की GDP, जानें कितना गरीब है भारत का पड़ोसी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















