धूप में कार या बाइक खड़ी करने पर उड़ सकता है उसका रंग, ये हैं इससे बचने के टिप्स
Tips For Bike And Car Colour: गर्मी के इस मौसम में धूप में कार या बाइक खड़ी करने पर उड़ सकता है उसका रंग. चलिए आपको बताते है कैसे आप बाइक और कार का रंग उड़ने से बचा सकते हैं.

Tips For Bike And Car Colour: भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. गर्मियों के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है. लोगों को घर में बिना एसी-कूलर के राहत नहीं मिल रही है. बढ़ते तापमान और तपती धूप में जीना मुहाल कर दिया है. इतना ही नहीं इस गर्मी का असर लोगों के अलावा और भी चीजों पर हो रहा है.
बहुत से लोग गर्मी के इस मौसम में बाइक और कार घर के बाहर खड़ी कर देते हैं. तो उन्हें भी इस मौसम में नुकसान पहुंच रहा है. गर्मी के इस मौसम में धूप में कार या बाइक खड़ी करने पर उड़ सकता है उसका रंग. चलिए आपको बताते है कैसे आप बाइक और कार का रंग उड़ने से बचा सकते हैं.
इन टिप्स का करें इस्तेमाल
सूरज आपके कहने पर धूप कम नहीं कर सकता. आपको ही उसकी धूप से बचना होगा. और अपने वाहनों को यानी बाइक और कार को भी बचाना होगा. क्योंकि धूप में और खास तौर पर गर्मियों में धूप में बाइक और कार बाहर रखने से उसका कलर फेड हो सकता है. इसीलिए जब आप अपनी कार या फिर अपनी बाइक गर्मियों में बाहर खड़ी करें.
तो उसे किसी शेड के नीचे खड़ा करें. यहां पर किसी पेड़ की छांव के नीचे खड़ा करें. अगर आपको बाहर कार और बाइक को खड़ा करने के लिए छांव या शेड नहीं मिल रहा है. तो आप अपनी कार या बाइक के लिए कवर ले आएं, कवर लगाकर खड़ा करें ताकि धूप सीधे कार की या बाइक की बाॅडा को अफेक्ट न कर सके.
यह भी पढ़ें: यूपी में बेटी की शादी के लिए इन लोगों को नहीं मिलेंगे एक लाख रुपये, जान लीजिए हर नियम
अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन पॉलिश करवा लें
आजकल मार्केट में कार और बाइक के लिए एक खास तरह का अल्ट्रावायलेट प्रोटेक्शन यानी यूवी प्रोटेक्शन कोटिंग मिलती है. यह करवाने से सूरज की तेज धूप का गाड़ी पर कोई असर नहीं होता. इसलिए गर्मियों में अपनी कार या बाइक के कलर को खराब नहीं होने देना चाहते तो फिर यह काम भी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जीबी रोड में पड़ गई पुलिस की रेड तो क्या गिरफ्तार हो सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब
टायर्स का भी रखें ध्यान
गर्मियों में टायर पर भी काफी प्रेशर बढ़ जाता है. और इसके चलते हैं. टायर के फटने की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए आप एक नियमित अंतराल पर अपनी बाइक और अपनी कार के टायर्स की जांच करवाते रहें. अगर हो सके तो आप ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल करें यह ज्यादा सुरक्षित होता है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में कितना होना चाहिए आपके फ्रिज का टेंपरेचर? ये रहा सही जवाब
Source: IOCL























