एग्जाम देने के लिए जाना है दूसरे शहर? ट्रेन में ऐसे मिल सकती है सस्ती टिकट
Indian Railway Rules For Student: अगर आप एग्जाम देने के लिए कहीं दूसरे शहर जा रहे हैं. तो आपको ट्रेन में मिल सकती है सस्ती टिकट. जानें कैसे मिलती है सस्ती टिकट. चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रोसेस.

Indian Railway Rules For Student: भारतीय रेलवे के जरिए रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों ट्रेनें चलाई जाती है. जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. आपको बता दें ट्रेनों में रेलवे की ओर से बहुत से यात्रियों को सुविधा दी जाती है. जिनमें उन्हें यात्रा को लेकर छूट भी दी जाती है. अगर आप एग्जाम देने के लिए कहीं एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं. तो आपको ट्रेन में मिल सकती है सस्ती टिकट. जानें कैसे मिलती है सस्ती टिकट. चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रोसेस.
रेलवे देती ही छात्रों को यात्रा में छूट
आपको बता दें जब कोई एग्जाम होता है. तो बहुत से छात्र एक राज्य से दूसरे राज्य एग्जाम देने के लिए जाते हैं. और ऐसे में रेलवे की ओर से इन छात्रों के लिए कई बार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. ताकि छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े और वह आराम से पेपर दे सकें. भारतीय रेलवे की ओर से छात्रों को एग्जाम आने के लिए कंसेशन भी दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिलेगा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान कार्ड बनने से पहले नोट कर लें ये नंबर
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक छात्रों को ट्रेन में छूट दी जाती है. हालांकि आपको बता दें यह छूट अलग-अलग ट्रेनों के हिसाब से तय होती है. और अलग-अलग मात्रा में छूट दी जाती है. सामान्य तौर पर बात की जाए तो छात्रों को ट्रेन के किराए में कम से कम 50% तक की छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो भूलकर भी न ले जाना ये चीजें, वरना घर नहीं जाने देगी पुलिस
कैसे ले सकते हैं एग्जान देने वाले छात्र बुकिंग में छूट?
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं.. तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग करते वक्त आपको पैसेंजर डिटेल्स में कंसेशन टाइप में जाकर स्टूडेंट कंसेशन पर क्लिक करना होगा. और इसके साथ ही आपको एडमिट कार्ड या फिर आईडी कार्ड ऐसा कोई दस्तावेज जमा करना होगा. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा और टिकट कंफर्म हो जाएगी.
वहीं अगर आप ऑफलाइन टिकट बुक कर रहे हैं. तो इसके लिए आपको रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म भरते वक्त पहचान पत्र या एग्जाम लेटर की कॉपी भी जमा करनी होगी. आपको बता दें स्टूडेंट्स को छूट सिर्फ स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में ही मिलती है. आपको बता दें यूपीएससी, केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने वाले छात्रों को छूट मिलती है.
यह भी पढ़ें: गर्मी शुरू होते ही यूपी के लोगों को लगा 440 वोल्ट का झटका, जानें किस राज्य में है सबसे महंगी बिजली
टॉप हेडलाइंस

