PM Kisan Yojana: किन किसानों को मिलेंगे किसान योजना की अगली किस्त के पैसे, कौन रह जाएंगे खाली हाथ?
PM Kisan Yojana Next Installment Details: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ किन किसानों को मिलेगा और किन किसानों को नहीं. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

PM Kisan Yojana Next Installment: भारत की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानी पर ही अपना जीवन बताती है. लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं. जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा आय अर्जित नहीं कर पाते. देश के ऐसे छोटे और सीमांत किसानों को लाभ देने के लिए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार तमाम लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
सरकार की ओर से योजना की अब तक कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. जल्द ही इस योजना में 19वीं किस्त भेज दी जाएगी. लेकिन आपको बता दें सभी किसानों को नहीं मिलेंगे 19वीं किस्त के पैसे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ किन किसानों को मिलेगा और किन किसानों को नहीं. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त
अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की गई थी. अब फरवरी के महीने में 19वीं किस्त जारी की जाएगी. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की सूचना दी है कि 24 फरवरी 2025 को खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे. बता दे देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को इस किस्त का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर कोई बेवजह कर रहा है परेशान तो यहां मिलेगी मदद, कपल्स के काम की बात
इन किसानों को मिलेंगे पैसे
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पत्रताएं तय की गई हैं. सरकार की ओर से सभी किसानों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. जिन किसानों ने ई केवाईसी करवा ली है. उनके किसानों को अगली किस्त का लाभ मिलेगा. इसके अलावा सरकार की ओर से भू-सत्यापन का काम करवाना भी अनिवार्य कर दिया है. जिन किसानों ने इस काम को करवा लिया उन्हें भी अगली किस्ता का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने मार्च तक के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल, इन रूट के लिए यात्रियों को होगी परेशानी
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
किसान सम्मान निधि योजना में कई किसान फर्जी तरीके से भी लाभ ले रहे हैं. इसलिए सरकार ने ई-केवाईसी करवानी अनिवार्य की है. जो किसान गलत दस्तावेजों के आधार पर लाभ ले रहे थे. उनकी केवाईसी नहीं हो पाएगी और उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा जिन किसानों भू-सत्यापन नहीं करवाया उनके पैसे भी अटक सकते हैं. तो वहीं अगर योजना में किसी तरह की कोई गलत जानकारी दर्ज है. तब भी अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए शुरू होने जा रही हैं ये योजनाएं और स्कॉलरशिप, जानें कैसे और क्या मिलेगा फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























