LIC का कौन-सा रिटायरमेंट प्लान आपके लिए बेस्ट, जिससे हर बार मिलेंगे एक लाख रुपये?
LIC Retirement Plan Scheme: आपको हर बार 1 लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन चाहिए.तो आप एलआईसी की इस योजना में कर सकते हैं निवेश. जानें कैसे किया जा सकता है इस योजना में निवेश.

LIC Retirement Plan Scheme: सभी लोग नौकरी करते वक्त ही या बिजनेस करते वक्त ही अपने रिटायरमेंट का प्लान करके चलते हैं. क्योंकि जब वह रिटायरमेंट लेंगे तो उसके बाद उनका खर्चा कैसे चलेगा इसके लिए रिटायरमेंट फंड तैयार करके चलते हैं. ताकि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए किसी रिटायरमेंट स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं.
तो एलआईसी की यह स्कीम आपके बेहद कम आ सकती है. इस रिटायरमेंट स्कीम में इन्वेस्ट करने के बाद आपको हर बार 1 लख रुपए से ज्यादा की पेंशन मिलेगी. चलिए आपको बताते हैं कौनसी है यह स्कीम और कैसे किया जा सकता है इसमें निवेश.
LIC का न्यू जीवन शांति प्लान में करें निवेश
अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं. तो आप एलआईसी की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. अबको बता दें यह एक अनन्युटी प्लान है. इसे आप दो तरीके से ले सकते हैं. जिसमें डेफर्ड अनन्युटी फाॅर सिंगल लाइफ और डेफर्ड अनन्युटी फाॅर जॉइंट लाइफ यानी आप चाहे तो सिंगल इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर चाहे तो कंबाइंड. इसमें आप अपनी पेंशन लिमिट फिक्स करवा सकते हैं. जो रिटायरमेंट के बाद आपको जिंदगी भर मिलती रहेगी. बता दें इसमें आपको अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: यूपी में एक-एक गरीब का बनेगा राशन कार्ड, जानें योगी सरकार कैसे आसान कर रही आपका काम?
मिलेगी हर बार एक लाख से ज्यादा की पेंशन
एलआईसी की इस न्यू जीवन शांति पॉलिसी 30 साल से लेकर 79 साल की उम्र तक के लिए बनाई गई है. अगर आप 55 साल के हैं. और स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं. तो आपको एक बार में 11 लाख रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद 5 साल के लिए आपके यह पैसे होल्ड पर रहेंगे. और फिर 60 साल की उम्र के बाद से आपको एक 1,01,880 रुपये हर साल मिलेंगे. अगर आप 6 महीने में पेंशन लेते हैं. तो आपको 49,911 रुपये मिलेंगे यानी हर महीने के हिसाब से बात की जाए तो 8,149 रुपये आपको पेंशन के तौर पर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: अब बिना कैश के नहीं मिलेगा पेट्रोल! रोजाना गाड़ी से चलने वालों के लिए बड़ी खबर
ऐसे ले सकते हैं पाॅलिसी
अगर आप एलआईसी की न्यू जीवन शांति पाॅलिसी लेना चाहते हैं. तो फिर आप अपने नजदीकी एलआईसी दफ्तर जा सकते हैं. इसके अलावा आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाकर के भी अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: युद्ध जैसे हालात में कैंसिल हो गई है फ्लाइट तो क्या टिकट का पैसा मिलता है रिफंड? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस

