इस दिन शुरू हो रही 'लाडो लक्ष्मी योजना', इन महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये
Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार ने महिलाओं की आर्थिक मदद और आत्मनिर्भरता के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की है. जान लीजिए कब शुरू होगी योजना और किन महिलाओं को इसका फायदा मिल पाएगा?

Lado Lakshmi Yojana: केंद्र सरकार हो या राज्यों की सरकारें सभी ने समय-समय पर महिलाओं की मदद और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. हाल ही में हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने भी महिलाओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. इस योजना का नाम है लाडो लक्ष्मी योजना. जिसे प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाएंगे. इससे महिलाओं को उनकी जरूरतें पूरी करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी. अब महिलाओं के मन में सवाल यह है कि आखिर किस तारीख से यह योजना लागू होगी और किन-किन महिलाओं को इसमें लाभ मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
इस तारीख से योजना शुरू
हरियाणा सरकार 25 सितंबर को लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने वाली है. इस दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी एक बड़े कार्यक्रम में इसे लॉन्च करेंगे. इससे पहले सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की तैयारी चेक करने के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली आरोग्य मंदिर में इन बीमारियों का होता है इलाज, जान लीजिए काम की बात
हर जिले से 100-100 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और अब तक करीब 1200 महिलाएं जुड़ भी चुकी हैं. 25 सितंबर को सीएम सैनी इस योजना के लिए ऑफिशियल पोर्टल शुरू करेंगे. इसके बाद महिलाएं इस पोर्टल पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकेंगी और उन्हें हर महीने 2100 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में मिलेंगे.
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा राज्य की बड़ी संख्या में महिलाएं उठा सकती हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. इस योजना के तहत एक ही परिवार की अधिकतम तीन महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिनमें सास, बहू और बेटी शामिल हो सकती हैं. आवेदन करने वाली महिला की उम्र 23 से 60 साल के बीच होनी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Danapur Jogbani Vande Bharat Express: बिहार के इस रूट पर चलने लगी एक और वंदे भारत, जानें रूट से लेकर टाइम टेबल तक
योजना में शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही तरह की महिलाएं इस योजना में शामिल हो सकती हैं. अविवाहित महिलाओं को यह साबित करना होगा कि वे कम से कम 15 साल से हरियाणा की नागरिक हैं. जबकि विवाहित महिलाओं के लिए यह शर्त उनके पति पर लागू होगी यानी पति को 15 साल से अधिक समय से हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस तारीख से बदल जाएगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, जान लीजिए अपने काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























