महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के लिए बंपर तोहफा, खाते में आएगी डबल रकम
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की गई लाडकी बहिन योजना की किस्त 8 मार्च यानी महिला दिवस से ठीक पहले जारी हो सकती है. खास बात ये है कि दो महीने की किस्त एक बार में आएगी.

Ladki Bahin Yojana: भारत में महिलाओं का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है, हर क्षेत्र में महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं. राजनीतिक समीकरण बनाने और बिगाड़ने में भी महिलाओं का बड़ा रोल होता है, पिछले कुछ सालों में महिला वोटर्स ने कई लोगों को सत्ता तक पहुंचाया तो कुछ लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंक दिया. यही वजह है कि अब तमाम राजनीति दल महिलाओं के हितों की बात सबसे पहले कर रहे हैं. देश के हर दूसरे राज्य में महिलाओं के लिए लोक लुभावन योजनाएं लागू की जा रही हैं. अब महिला दिवस के मौके पर भी कई राज्यों में महिलाओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. ऐसा ही राज्य महाराष्ट्र भी है, जहां महिलाओं के खाते में बड़ी रकम आ सकती है.
एक साथ खाते में आएंगे 3 हजार रुपये
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की गई लाडकी बहिन योजना की किस्त 8 मार्च यानी महिला दिवस से ठीक पहले जारी हो सकती है. खास बात ये है कि महिलाओं के खाते में एक नहीं बल्कि दो महीने की किस्त एक साथ डाली जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं, यानी महिला दिवस से पहले महिलाओं के खाते में सीधे तीन हजार रुपये डाले जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बजट सत्र के दौरान एक साथ फरवरी और मार्च की किस्त जारी करने का ऐलान किया गया.
महिला दिवस पर खास तैयारी
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिती तटकरे ने बताया है कि लाडकी बहिन योजना की दो महीने की किस्त महिला दिवस के मौके पर जारी की जाएगी, जो उनके लिए एक बड़े तोहफे की तरह होगा. महाराष्ट्र के अलावा झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की किस्त भी इसी दिन जारी हो सकती है. वहीं दिल्ली में बीजेपी सरकार ने ऐलान किया है कि 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे.
हालांकि लाडकी बहिन योजना के तहत कई ऐसे आवेदन भी पाए गए हैं, जो फर्जी हैं. ऐसे में कई महिलाओं के नाम भी काटे गए हैं. वहीं जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से पैसे लिए हैं उनसे वसूली की तैयारी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें - हादसे में घायल लोगों का इतने लाख रुपये तक मुफ्त होगा इलाज, किसी भी हॉस्पिटल में हो सकता है ट्रीटमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















