लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने वाली 26 लाख अपात्र महिलाओं की लिस्ट तैयार, कहीं आपका भी तो नाम नहीं शामिल? ऐसे करें चेक
Maharashtra's Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की ओर से लाडकी बहिन योजना में 26 लाख अपात्र महिलाओं को लिस्ट हुई तैयार. जिन्हें किस्त का लाभ मिलना होगा बंद. जानें कैसे चेक करें कि आपका नाम इसमें है या नहीं.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर बहुत सी योजनाएं चलाती है. तो वहीं राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए अलग-अलग स्तर पर कई ऐसी योजनाएं चलाते हैं. जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है और समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना चलाई जा रही है.
इस योजना के जरिए महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. योजना की अब तक 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब महिलाओं को 13वीं किस्त का इंतजार है. इसी बीच सरकार ने 26 लाख अपात्र महिलाओं की एक लिस्ट तैयार कर ली है. जिन्हें योजना से लाभ से वंचित किया जाएगा. इस तरह आप भी चेक कर सकती हैं. कहीं इस लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं शामिल.
26 लाख अपात्र महिलाओं की लिस्ट तैयार
महाराष्ट्र सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडकी बहिन योजना में अब सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सरकार ने अपात्र महिलाओं की एक लिस्ट तैयार की है. और इस लिस्ट में 26 लाख महिलाओं के नाम शामिल है. इन महिलाओं को न सिर्फ लाभ लेने से रोका जाएगा. बल्कि अब तक इन्होंने जो लाभ लिया है उसकी रिकवरी भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: दिवाली या छठ के लिए मिल रही वेटिंग पर वेटिंग, ऐसे लें कंफर्म टिकट
इस लिस्ट में महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से कई महिलाएं शामिल हैं. बता दें इस योजना के तहत फिलहाल 2.25 करोड़ महिलाएं लाभ ले रही हैं. जिनमें काफी महिलाएं गलत दस्तावेजों के आधार पर लाभ ले रही है. इन महिलाओं को चिन्हित करके इनके खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.
ऐसे करें नाम की जांच
अगर आप इस योजना का लाभ ले रही हैं और यह जानना चाहती हैं कि कहीं आपका नाम अपात्र सूची में तो नहीं है. तो इसकी जानकारी ऑनलाइन आसानी से ली जा सकती है. इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होता है. इसके अलावा नजदीकी पंचायत या जनपद स्तर पर भी लिस्ट उपलब्ध कराई गई है.
यह भी पढ़ें: एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज, जान लें क्या है लिमिट?
यहां से भी महिलाएं अपने नाम की स्थिति की पुष्टि कर सकती हैं. अगर किसी महिला का नाम गलती से अपात्र सूची में दर्ज हो गया है. तो इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि पात्र महिलाओं को लाभ मिलता रहे.
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को 11000 रुपये की सहायता देती है सरकार, ऐसे करा सकते हैं इस योजना में रजिस्ट्रेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























