एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज, जान लें क्या है लिमिट?
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है. जिसमें कोई भी परिवार सालभर फ्री इलाज करवा सकता है. लेकिन कितनी बार हो सकता है इलाज क्या इसके लिए कोई लिमिट तय है?

सामान्य तौर पर लोग अनचाही बीमारियों से बचने के लिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन देश में हर एक आदमी इतना सक्षम नहीं है कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सके. इसीलिए भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. देशभर के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत है. इस योजना के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है. जिसकी लिमिट 5 लाख रुपये होती है.
जिस पर आपको देशभर के हजारों अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. कई बार लोग सोचते हैं कि इसका इस्तेमाल कितनी बार किया जा सकता है और क्या हर बीमारी पर फ्री इलाज मिलता है. आयुष्मान कार्ड पर साल भर में कितनी बार फ्री इलाज करवाया जा सकता है. क्या इसके लिए तय की गई कोई लिमिट चलिए आपको बताते हैं.
क्या है साल भर में इलाज करवाने की लिमिट
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार को सालाना इलाज की एक तय सीमा दी जाती है. इस सीमा के अंदर आने वाले खर्च का पूरा बोझ सरकार उठाती है. योजना के अनुसार एक परिवार को सालभर में अधिकतम 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है. इस लिमिट में अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन, जांच और दवाइयों जैसे खर्च शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: NPS या UPS... किस पेंशन स्कीम को चुनना सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद? जानें काम की बात
परिवार चाहे एक सदस्य के लिए इलाज कराए या सभी सदस्यों के लिए, कुल खर्च 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता. इस सीमा के खत्म होते ही बाकी खर्च मरीज को खुद उठाना पड़ता है. यानी आप साल भर में कितनी बार भी फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं बशर्ते वह 5 लाख की लिमिट को क्राॅस न करे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से करते हैं सफर तो जान लीजिए जरुरी बात, अब इतना ज्यादा देना होगा किराया
लिमिट क्रॉस हो गई तो क्या होगा?
अगर आपने आयुष्मान कार्ड की है 5 लाख तक के फ्री इलाज की लिमिट क्रॉस कर दी है. तो फिर आपको आयुष्मान कार्ड की लिमिट रिन्यू होने का इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें हर साल कार्ड की 5 लख रुपये की लिमिट रिन्यू होती है. इसके बाद आप दोबारा से पहले की तरह फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर है. तो आप राज्य की और स्वास्थ्य योजनाओं के जरिए इलाज लेने की कोशिश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आज से लॉन्च हो रही DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
Source: IOCL





















