इस योजना में केंद्र सरकार किसानों को हर साल देती है 36 हजार रुपए, कैसे उठा सकते हैं फायदा? जानिए
सरकार यह राशि बराबर का मैचिंग पेमेंट के रूप में देती है. इसके बाद 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें प्रति माह 3,000 रुपये की पेंशन दी जाती है, जिससे उनकी बुढ़ापे को वित्तीय सहायता मिलती है.

Kisan Mandhan Yojna: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा पहल है, जिसकी शुरूआत 12 सितंबर 2019 को की गई थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को वृद्धावस्था में आर्थिक सहारा मुहैया कराना है. इस स्कीम में किसान स्वयं योगदान करते हैं और सरकार यह राशि बराबर का मैचिंग पेमेंट के रूप में देती है. इस तरीके से 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें प्रति माह 3,000 रुपये की पेंशन दी जाती है, जिससे उनकी बुढ़ापे की जीवनशैली में वित्तीय स्थिरता आती है.
यह लोग होंगे पात्र, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में 18 से 40 साल की उम्र वाले किसान जुड़ सकते हैं. उनकी जमीन 2 हेक्टेयर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जो आयकरदाता न हों और किसी अन्य सरकारी पेंशन स्कीम जैसे ईपीएफ, एनपीएस या ईएसआईसी से न जुड़े हों. इस योजना में किसान को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का योगदान करना होता है. यह योगदान किसान की उम्र के आधार पर तय होता है.
उदाहरण के तौर पर अगर कोई किसान 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है तो उसे 55 रुपये प्रतिमाह जमा करने होंगे. वहीं अगर कोई 40 साल में योजना से जुड़ता है तो उसे 200 रुपये हर महीने देने होंगे. जब किसान 60 साल का हो जाएगा तो उसे हर महीने 3,000 रुपये पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, बड़े फायदे की है ये सरकारी स्कीम
ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और उम्र का प्रमाणपत्र होना जरूरी है. आवेदन के दो तरीके हैं. पहला तरीका है ऑनलाइन आवेदन. इसके लिए सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkmy.gov.in पर जाकर 'Apply Now' पर क्लिक करें और आधार नंबर डालकर फॉर्म भरें. दूसरा तरीका है ऑफलाइन. इसके लिए किसान को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC पर जाना होगा. वहां ऑपरेटर किसान की जानकारी लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर देगा. इसके बाद एक ऑटो डेबिट फॉर्म भरकर हर महीने की राशि किसान के बैंक खाते से खुद-ब-खुद कटती रहेगी.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जून के महीने में ये ट्रेने कैंसिल, पढ़ें पूरी खबर
Source: IOCL






















