ITR फाइलिंग की डेट बढ़ते ही एक्टिव हो गए जालसाज, इन तरीकों से कर रहे शिकार बनाने की कोशिश
आजकल साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है जिसमें ITR रिफंड करने के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है ITR फिशिंग स्कैम और इससे कैसे करें बचाव.

टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी है. इससे टैक्सपेयर्स को तो राहत मिली है, लेकिन साइबर क्रिमिनल इसका फायदा उठाने में जुट गए हैं. दरअसल, वे आईटीआर भरने के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसके तहत ITR भरने वालों के पास एक मेल आ रही है, जिसमें उन्हें ITR रिफंड की रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. अगर आप इस लिंक क्लिक करते हैं तो एक मिनट में आप फ्रॉड का शिकार हो जाएंगे. इससे सावधान हो जाएं. आइए जानते हैं कि क्या है ITR फिशिंग स्कैम और इससे कैसे करें बचाव?
क्या होता है ITR?
ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न. ये वो फॉर्म होता है जो इनकम टैक्स भरने वाले लोग न्यू फाइनेंशियल ईयर के दौरान अपनी इनकम और इन्वेस्टमेंट की जानकारी देने के लिए करते हैं. इस ऑनलाइन ITR भरने की प्रोसेस में लोग अपने पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा का रिकॉर्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देते हैं.
क्या है ITR फिशिंग स्कैम?
इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल्स आपके ITR भरने के बाद एक फर्जी आईडी से आपको मेल करते हैं. इसमें बताया जाता है कि आपके टैक्स कैलकुलेशन में गलती होने के कारण आपको रिफंड दिया जाएगा. ऐसे मेल्स अक्सर लोगों को जाल में फंसाने का काम करते हैं. इसके बाद जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं. आपके जानकारी देते ही आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं.
फर्जी कॉल, मैसेज या नोटिफिकेशन से रहे सावधान
इस स्कैम में आपको या तो कोई मैसेज, कॉल या फिर किसी लिंक का नोटिफिकेशन आता है. कॉल करने वाले साइबर अपराधी अक्सर खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिसर बताते हैं तो ऐसी कॉल्स पर भरोसा न करें. किसी भी अनवेरिफाइड अटैचमेंट या लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि उनमें मैलवेयर हो सकता है जो आपके डिवाइस को इफेक्ट कर के सारी जानकारी लीक कर सकता है.
कैसे करें बचाव?
1. कोई भी पेमेंट करने से पहले ये जरूर वेरिफाई कर लें कि भेजा गया लिंक कही फर्जी तो नहीं हैं. अगर लिंक या रिक्वेस्ट किसी अननोन सोर्स से आई है तो उसे ओपन न करें.
2. साथ ही अपने सभी पेमेंट ऐप्स पर अलर्ट एनेबल करके रखें ताकि कोई भी फर्जी पेमेंट रिक्वेस्ट के आते ही आपका डिवाइस आपको तुरंत अलर्ट करे और आप धोखाधड़ी से बच सकें.
3. इसके अलावा ऑनलाइन टैक्स पे करने के लिए वेरिफाइड साइट्स और सुरक्षित पेमेंट मैथड्स का ही इस्तेमाल करें. हमेशा कोशिश करे कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट की जाए ताकि इनमें मौजूद रॉबस्ट रिड्रेसल मैकेनिज्म आपके डेटा की सुरक्षा कर सके.
इसे भी पढ़ें: Upi Transaction Limit Changes: आज से बदल गए UPI के ये नियम, पेमेंट करने से पहले जानें आपको कितना हुआ फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























