इजरायल से निकलने के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं भारतीय लोग? ये रहे हेल्पलाइन नंबर
Indians Stuck In Israel: भारतीय एंबेसी ने इजरायल में रह रहे हैं भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. अगर कोई इजराइल से निकलना चाहता है तो वह तो वह यहां आवेदन कर सकता है.
Indian Stuck In Israel: इजरायल में हालत फिलहाल ठीक नहीं है. ईरान ने कुछ दिनों पहले ही इजरायल पर तकरीबन 180 मिसाइल दागी हैं. ऐसे में इजरायल में रहने वाले लोगों की जान पर बड़े स्तर का जोखिम मंडरा रहा है. इजरायल में इन दिनों युद्ध की स्थिति बन चुकी है. और ऐसे में दूसरे देशों के लोग वहां से अब निकलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इजरायल में बहुत से भारतीय लोग भी रहते हैं. इजरायल में भारतीय एंबेसी से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक तकरीबन 18000 भारतीय नागरिक इजरायल में रहते हैं.
जो अलग-अलग कामों के सिलसिले में, पढ़ाई के सिलसिले में इजरायल गए हुए हैं. इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति को बनते देखते हुए भारतीय एंबेसी ने इजरायल में रह रहे हैं भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. अगर कोई इजराइल से निकलना चाहता है तो वह तो वह यहां आवेदन कर सकता है.
इजरायल में तकरीबन 18000 भारतीय
पिछले 1 साल से गाजा में ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष ने अब और भयानक मोड़ ले लिया है. हालात धीरे धीरे युद्ध की ओर बढ़ते जा रहे हैं. हिजबुल्लाह के कमांडर नसरुल्ला को करने के बाद और पेजर अटैक के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में तकरीबन 180 मिसाइल इजरायल पर दागी हैं. जिनमें से आधी से ज्यादा मिसाइल तो इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने डिस्ट्रॉय कर दी.
लेकिन बाकी मिसाइल ने इजरायल के लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया. युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार भी अब अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रयास में लग गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इजरायल में कुल 18000 भारतीय रहते हैं. इन लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने कवायत शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करने पर क्या मिलती है सजा? नहीं जानते होंगे आप
फॉर्म भर कर सकते हैं आवेदन
इजराइल में भारतीय एंबेसी ने वहां पर से भारतीयों को वापस लाने के लिए गूगल फॉर्म का लिंक जारी कर दिया है. इसके साथ ही एंबेसी की ओर से भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. जो भारतीय जन में फंसे हुए वापस बाहर जाना चाहते हैं. उनके लिए भारत की एंबेसी ने यह गूगल फॉर्म लिंक : https://forms.gle/ftp3DEXgJwH8XVRdA जारी कर दिया है.
इसमें भारतीयों को अपना पासपोर्ट नंबर, अपना नाम, उपनाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, अपना प्रोफेशन, इजराइल में अपना एड्रेस, भारत में अपना राज्य और साथ में अगर कोई फैमिली मेंबर है तो उसके बारे में जानकारी. यह सब जानकारी दर्ज करनी होगी.
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL*
— India in Israel (@indemtel) October 1, 2024
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/llt83IwIZ0
यह भी पढ़ें: मेट्रिमोनियल साइट्स पर आप भी ढूंढ रहे हैं जीवनसाथी तो हो जाएं सावधान, ऐसे लग सकता है आपको चूना
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही तेल अवीव में भारत की एंबेसी ने भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. भारतीय नागरिक इन नंबरों पर +972- 547520711, +972- 543278392 पर काॅल करके मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी cons1.telaviv.mea.gov.in पर मेल करके भी मदद मांग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है आपकी बेटी', जानलेवा है फ्रॉड का ये नया तरीका- ये पांच बातें रखें याद