यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कैंसिल की इस रूट की कई ट्रेनें, चेक कर लें लिस्ट
Train Cancelled News: रेलवे ने मई के महीनें में कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट. नहीं तो होगी आपको परेशानी.

Train Cancelled News: भारत में रोजानना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों से की संख्या में ट्रेनें भी चलाई जाती है. ट्रेन का सफर यात्रियों के सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए ज्यादातर यात्री ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद होता है. लेकिन कई बार यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से परेशानियां खड़ी कर दी जाती हैं. रेलवे की ओर से कई बार अलग-अलग कारणों के चलते बहुत सी ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. रेलवे ने मई के महीनें में कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
इस रूट की ट्रेनें कैंसिल
अगर आप अगले कुछ दिनों में कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो पहले यह खबर पढ़ लें. नहीं तो आपको मुश्किल हो सकती है. आपको बता दें खड़गपुर रेल मंडल केहोने वाले डेवलपमेंटल वर्क्स के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इस वजह से टाटानगर होकर गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जो भी यात्री टाटानगर से शालीमार, पुरी, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम जाने के लिए ट्रेन से जाने वाले हैं. उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 2 मई 2025 से 18 मई 2025 तक कैंसिल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पंखे को कितने नंबर पर चलाने से बिजली बिल आता है कम, जान लीजिए ये काम की बात
रेलवे से मिल जानकारी के अनुसार वीक में अलग-अलग दिनों में चलने वाली वीकली और स्पेशल ट्रेनें भी कैंसिल की हैं. इनमें ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार वीकली, 20833 शालीमार–महिमा गोसाईं एक्सप्रेस, और 06081/06082 त्रिवेंद्रम–शालीमार स्पेशल जैसी ट्रेनें हैं. रेलवे के अधिकारियों की ओर से जारी की गई सूटना के हिसाब से सफर पर जाने पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें.
यह भी पढ़ें: खाते में नहीं पहुंची महतारी वंदन योजना की किस्त? तुरंत करें ये काम
देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन कैंसिल 12804/12803 शालीमार–टाटानगर–शालीमार एक्सप्रेस
- ट्रेन कैंसिल 18005/18006 हावड़ा-राउरकेला-बड़ामपहाड़ एक्सप्रेस
- ट्रेन कैंसिल 12888/12887 पुरी–शालीमार वीकली एक्सप्रेस
- ट्रेन कैंसिल 12857/12858 तमरलिप्ति एक्सप्रेस 18 मई को कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 18011/18012 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन कैंसिल 12949/12950 पोरबंदर–संत राघवजी कवी गुरु एक्सप्रेस – 9 मई से कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल – 17 मई को कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस – 17 मई को कैंसिल
- ट्रेन कैंसिल 08508 विशाखापट्टनम–शालीमार स्पेशल – 6 मई को कैंसिल
यह भी पढ़ें: फ्रिज फटने की ये होती है सबसे बड़ी वजह, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























