केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे मिलता है मुफ्त वकील
Free Lawyer: फ्री में आपका केस लडे़गा वकील. कैसे आप भी हासिल कर सकते हैं अपने केस के लिए फ्री वकील चलिए आपके बताते हैं क्या होती है इसके लिए प्रोसस.

Free Lawyer: भारत में बड़े-बड़े वकील केस लड़ने के लिए लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की फीस लेते हैं. इन वकीलों को सिर्फ अमीर लोग ही हायर कर पाते हैं. भारत में बहुत से ऐसे गरीब लोग भी रहते हैं. जो इन वकीलों की फीस नहीं चुका पाते है. तो कई लोगों के पास इतने भी पैसे नहीं होते कि वह एक सामान्य सा वकील भी कर सकें.
आपको बता दें ऐसे लोगों को फ्री में वकील दिलवाया जाता है. इसके लिए कोई फीस भी नहीं चुकानी होती है. क्या करना होता है फ्री वकील के लिए. कैसे आप भी हासिल कर सकते हैं अपने केस के लिए फ्री वकील चलिए आपके बताते हैं क्या होती है इसके लिए प्रोसस.
कोर्ट में दे सकते हैं रिक्वेस्ट
आपको बता दें अगर कोई भी शख्स आर्थिक रूप से कमजोर होता है. और वह अपना केस लड़ने के लिए वकील नहीं कर पता है. तो ऐसे में उसे सरकारी वकील मिलता है. हालांकि इसके लिए आपको अनुरोध करना होता है. तब जाकर आपको फ्री वकील मिल पाता है. दरअसल हर राज्य में स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी होती है. जिसमें बहुत से सीनियर वकील होते हैं. वहां जाकर आपको अपने केस के बारे में बताना होता है और अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी देनी होती है. इसके बाद आपका केस लड़ने के लिए आपको एक वकील मुहैया करवाया जाता है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग है गलत? ऑफलाइन ऐसे लेना होगा अपॉइंटमेंट
इस तरह भी मांग सकते है
अगर आपको अपने राज्य की स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के बारे में मालूम नहीं है. आपको समझ में नहीं आ रहा वहां कैसे आवेदन करना है. तो एक और रास्ता है. जिससे आप फ्री वकील हासिल कर सकते हैं. दरअसल जिस कोर्ट आपके केस की सुनवाई हो रही होती है. तो आप सुनवाई कर रहे जज से भी इस बात की गुहार लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रोज आएंगीं काम
आप जज से वकील मुहैया करवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके बाद जज आपको सरकारी वकील मुहैया करवा देगा. आपको बता दें केस खत्म होने तक सरकार वकील को आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा. हालांकि आपको हर बार पेशी में अपना पक्ष रखने के लिए आना होता है.
यह भी पढ़ें: एक टन वाले एसी के मुकाबले डेढ़ टन वाला एसी कितनी बिजली खर्च करता है? ये रहा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















