एक्सप्लोरर
15 अगस्त पर देखना चाहते हैं आजादी का जश्न तो ऐसे मिलेगी एंट्री, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
15 August Red Fort Celebrations:: 15 अगस्त को लालकिले पर होने वाले ऐतिहासिक समारोह में जाने का प्लान है. तो पहले से तैयारी कर लें. बिना इस डाक्यूमेंट के बिल्कुल नहीं मिलेगी एंट्री.
15 अगस्त भारत के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण दिन है. इस दिन 1947 में देश को आजादी मिली थी. हर साल इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल होता है. दिल्ली में लालकिले पर होने वाले समारोह में इस दिन काफी लोग जाते हैं
1/6

लालकिले से प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराना और राष्ट्र को संबोधित करना देश-विदेश में करोड़ों लोग देखते हैं. इस मौके पर हजारों लोग वहां मौजूद रहकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनते हैं. लेकिन इतने बड़े आयोजन में पहुंचने के लिए आपको कुछ बातों का पता होना जरूरी है.
2/6

कई लोग सोचते हैं कि समारोह में एंट्री के लिए बस वहां टाइम पर पहुंच जाना ही काफी होता है. लेकिन आपको बता दें वहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त होती है. और हर विजिटर को एंट्री से पहले तय चेकिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है.
3/6

लालकिले के समारोह में जाने के लिए आपको वैलिड टिकट की जरूरत होगी. यह आप रक्षा मंत्रालय के पोर्टल aamantran.mod.gov.in और e-invitations.mod.gov.in पर जाकर तय फीस चुकाकर ले सकते हैं. अलग-अलग पास के हिसाब से अलग-अलग चार्ज है.
4/6

इतना ही नहीं पास के साथ आपको पहचान पत्र ले जाना भी जरूरी है. जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई भी सरकारी फोटो आईडी मान्य होती है. चेकिंग प्वाइंट पर यह दस्तावेज दिखाना जरूरी है. वरना एंट्री नहीं मिलेगी.
5/6

15 अगस्त का समारोह सुबह 7:30 बजे शुरू होगा. मगर आसानी से सीट चाहिए तो सुबह 7 तक पहुंचना सही रहेगा. यहां पहुंचन के लिए आप दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन के लाल किला और येलो लाइन के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन तक आ सकते हैं जो कि काफी पास हैं
6/6

आप इस 15 अगस्त को लालकिले पर आजादी का जश्न देखना चाहते हैं. तो पहले से पास के लिए अप्लाई करें. अपना पहचान पत्रा साथ तैयार रखें और समय से पहुंच जाएं. इस तरह आप बिना किसी परेशानी के इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन पाएंगे.
Published at : 13 Aug 2025 04:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
























