होली की छुट्टी के बाद दिल्ली आने वालों को नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने चला दीं इतनी स्पेशल ट्रेनें
Holi Special Trains To Delhi: होली मनाने के बाद दिल्ली लौटने के लिए रेलवे की ओर से फिर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहे हैं. अगर आप भी आना चाहते हैं दिल्ली तो चेक कर लें इन ट्रेनों की लिस्ट.

Holi Special Trains To Delhi: कुछ दिनों पहले ही 14 मार्च को होली का त्योहार गुजरा है. जो लोग भी अपने-अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं. वह सब अपने घर जाकर होली मनाते हैं. इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा योगदान रहा. रेलवे की ओर से अलग-अलग राज्यों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गईं.
खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रेलवे ने बहुत स्पेशल ट्रेनें चलाईं. अब होली मनाने के बाद इन लोगों को वापस उन शहरों में लौटना है. जहां वह काम कर रहे थे. होली मनाने के बाद दिल्ली लौटने के लिए रेलवे की ओर से फिर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहे हैं. अगर आप भी आना चाहते हैं दिल्ली तो चेक कर लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
होली के बाद वापस दिल्ली आने के लिए स्पेशल ट्रेनें
होली मनाने के बाद आपके दिल्ली वापस आने के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. जिनमें अलग-अलग रूट की ट्रेनें शामिल है. दिल्ली और दिल्ली के बाकी रेलवे स्टेशनों के लिए बिहार से कुल 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. चेक कर लें इनकी जानकारी.
यह भी पढ़ें: अब मेट्रो से ट्रेन की तरह भेज सकेंगे सामान, जानें कब शुरू होगी ये नई सर्विस
- ट्रेन नंबर 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - ट्रेन नंबर 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च, 2025 तक (हर मंगलवार को छोड़कर वीक के बाकी 6 दिन) पटना से सुबह 08.30 बजे शुरू चलेगी और उसी दिन रात 08.10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
- ट्रेन नंबर 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - ट्रेन नंबर 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 31 मार्च, 2025 तक गुरुवार को छोड़कर वीक के बाकी 6 दिन राजेन्द्रनगर से शाम 07.45 बजे चलेगी जो अगले दिन दोपहर 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
- ट्रेन नंबर 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - ट्रेन नंबर 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च, 2025 को दानापुर से सुबह 07.30 बजे शुरू होकर देर रात 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा रिटर्न देती हैं LIC की कौन-सी पॉलिसी, जानें आपके लिए कौन सबसे ज्यादा अच्छी?
- ट्रेन नंबर 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते): ट्रेन नंबर 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 तक हर दिनपटना से शाम 05.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.25 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
- ट्रेन नंबर 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 को राजगीर से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 02.10 बजे पटना जंक्शन होते हुए शाम 07.00 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
- ट्रेन नंबर 03391 राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 03391 राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल 16 मार्च, 2025 को राजगीर से सुबह 10.00 बजे चलकर दोपहर 12.45 बजे पटना जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी के इस रूट पर रद्द हुईं 172 ट्रेनें, 42 दिन तक प्रभावित रहेंगी 700 रेलगाड़ियां
Source: IOCL





















