बस एक बार रीचार्ज करने से पूरे साल के लिए फास्टैग होगा फ्री, जानें क्या है ये नई सुविधा
Fastag Policy Update: अब आपको अपने फास्टैग में टोल टैक्स चुकाने के लिए बस एक बार रिचार्ज करना होगा. और पूरे साल तक आप देश भर में कहीं भी बिना टोल चुकाए कहीं भी जा सकेंगे. चलिए बताते हैं पूरी खबर.

Fastag Policy Update: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आते हैं. इन वाहनों के सड़क पर चलने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नियम बनाए गए हैं. जो सभी वाहन चालकों को मानने होते हैं. जो वाहन चालक के नियमों को नहीं मानता. उसे चालान चुकाना होता है. भारत में जितने भी चार पहिया वाहन है. उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर टोल टैक्स चुकाना होता है.
जिसके लिए सभी वाहनों पर फास्टैग लगे होते हैं. जिनके जरिए टोल कट जाता है. लेकिन अब टोल सिस्टम में सरकार और नए बदलाव करने जा रही है. अब आपको अपने फास्टैग में टोल टैक्स चुकाने के लिए बस एक बार रिचार्ज करना होगा. और पूरे साल तक आप देश भर में कहीं भी बिना टोल चुकाए कहीं भी जा सकेंगे. चलिए बताते हैं पूरी खबर.
एक बार रिचार्ज में पूरे साल फ्री
सामान्य तौर पर जब लोग कार से कहीं जाते हैं. तो उन्हें टोल चुकाना होता है. इसके लिए फास्टैग में उन्हें बैलेंस करना होता है. जितना ज्यादा ट्रैवल करते हैं. अलग-अलग जगह पर उतना ही ज्यादा टोल चुकाना होता है. लेकिन अब फास्टैग के लिए नई पॉलिसी लॉन्च की जा सकती है.
जिसके तहत आपको एक साल में एक ही बार फास्टैग रिचार्ज करना होगा. और इसके बाद आपके पूरे साल तक भारत में किसी भी स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर बिना टोल चुकाए जाने की अनुमति मिलेगी. यानी आपको अलग से कोई भी टाल नहीं चुकाना होगा.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रोज आएंगीं काम
3000 का होगा रिचार्ज
नई फास्टैग प्रणाली के लिए ईयरली रिचार्ज की राशि 3000 रुपये तय की गई है. यानी कि अगर कोई भी अपने फास्टैग में 3000 रुपये तक का रिचार्ज करवाता है. तो यह साल भर के लिए वैलिड होता है. यह नेशनल हाईवे, स्टेट एक्सप्रेसवे और बाकी के एक्सप्रेसवे सभी पर अनलिमिटेड ट्रैवल के लिए वैलिड रहता है. इससे आपको बार-बार टोल टैक्स चुकाने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे मिलता है मुफ्त वकील
किलोमीटर के हिसाब से भी मिलेगी सुविधा
बता दें जो लोग ईयरली रिचार्ज नहीं करवा सकते. उन लोगों को किलोमीटर के हिसाब से रिचार्ज करवाने की सुविधा मिलेगी, इसमें आपको हर 100 किलोमीटर के लिए 50 रुपये टोल के हिसाब से चुकाने होंगे. इस सुविधा के लिए नई टोल प्रणाली लगाई जाएगी जो सेंसर बेस्ड होगी.
यह भी पढ़ें: एक टन वाले एसी के मुकाबले डेढ़ टन वाला एसी कितनी बिजली खर्च करता है? ये रहा जवाब
Source: IOCL























