Delhi Budget 2025: वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली में मिलेंगे हजारों रुपये, जान लीजिए किस कैटेगरी में कितना मिलेगा पैसा
दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई पेंशन योजना की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपना वादा निभा दिया है और इसे पूरा करते हुए 60 साल से लेकर 69 उम्र के बुजुर्ग लोगों को हर महीने 2 हजार रुपये देगी.

दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई पेंशन योजना की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपना वादा निभा दिया है और इसे पूरा करते हुए 60 साल से लेकर 69 उम्र के बुजुर्ग लोगों को 2 हजार रुपये का वादा किया है. दिल्ली में 11 साल से यहां रहने वाले बुजुर्गों को किसी भी तरह की पेंशन की सुविधा नहीं थी. वहीं एससी/ एसटी डिपार्टमेंट की ज्यादातर पेंशन योजना बंद थी.
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना
दिल्ली सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 70 साल की उम्र वाले बुजुर्गों को हर महीने 2 हजार रुपये प्रति माह देगी. वहीं 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए 2,500 रुपये प्रति माह देगी.
दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन योजना दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए एक सरकारी पहल है. जिन्हें सहायता की आवश्यकता है. सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना पोर्टल लॉन्च किया है जो मासिक पेंशन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक परेशानी मुक्त आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करता है. वर्तमान में दिल्ली में अतिरिक्त 80,000 लोग वृद्धावस्था पेंशन की कैटेगरी में हैं. जिससे इस योजना के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 5.3 लाख हो गई है. इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को PFMS पोर्टल के जरिए लाभार्थी के आधार नंबर के अनुसार उनके बैंक खाते में मासिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी.
60-69 साल की आयु के बीच (एससी/एसटी वर्ग से संबंधित लोगों को छोड़कर) 2,000 रुपये
60-69 साल की आयु के बीच, एससी/एसटी वर्ग से संबंधित 2,500 रुपये
70 साल से अधिक आयु के 2,500 रुपये.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के किसानों की होगी मौज, जानें पीएम किसान योजना के तहत कैसे मिलेंगे 9 हजार रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















