आपकी कार भी जलकर हो सकती है खाक, गर्मियों में भूलकर भी न करें ये गलती
Car Safety Tips: कार का भी गर्मियों में खास ध्यान रखना चाहिए होता. नहीं तो इस मौसम में कार में आग भी लग सकती है. गर्मियों में बिल्कुल भी न करें यह गलती नहीं तो झुलस सकती है आपकी कार.

Car Safety Tips: गर्मियों में दस्तक दे दी है. और खास तौर पर उत्तर भारत में इन दिनों काफी गर्मियां पड़ने लगी है. लोगों का गर्मियों के चलते काफी बुरा हाल हो गया है. तपती धूप और तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इतना ही नहीं इस गर्मी का असर सिर्फ लोगों पर ही नहीं पड़ रहा. बल्कि बेजुबान चीजों पर भी इस गर्मी का कहर छा रहा है.
बहुत से लोग कारों का इस्तेमाल करते हैं. गर्मियों में तो खासतौर पर लोग बाहर कहीं जाते हैं. तो कार का इस्तेमाल ही करते हैं. लेकिन कार का भी गर्मियों में खास ध्यान रखना चाहिए होता. नहीं तो इस मौसम में कार में आग भी लग सकती है. गर्मियों में बिल्कुल भी न करें यह गलती नहीं तो झुलस सकती है आपकी कार.
इस बात का रखें खास ख्याल
गर्मियों में कार में आग लगने की सबसे बड़ी वजह होती है ओवरहीटिंग. अगर आप बहुत देर तक अपनी कार को बाहर खड़ी करते हैं. तो उसके ओवरहीट होने के चांस ज्यादा होते हैं. ओवरहीटिंग के चलते बैटरी या फिर तार पिघलकर आपस में चिपक जाते हैं. जिस वजह से शार्ट सर्किट हो जाता है. और कार में आग लग जाती है. इसलिए आप गर्मी के मौसम अपनी कार को बाहर ज्यादा देर तक नहीं खड़ी करें. अगर आप बहुत देर तक कार धूप में कार खड़ी करते हैं. तो आपकी कार का नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में ये चीज अपडेट करना होता है जरूरी, अटक सकते हैं कई काम
सीएनजी कार वालें रखें खास ख्याल
अगर आपके पास सीएनजी कार है. तो गर्मी के इस मौसम में आपको उसका खास ख्याल रखना चाहिए. नहीं तो आपको ज्यादा मुश्किल हो सकती है. आपको बता दें सीएनजी कार में सीएनजी किट होती है. अगर आपकी सीएनजी किट लीक होती है. तो ऐसे में गाड़ी में आग लगने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए जब आपको लगे की लीकेज की प्राॅब्लम है. इसलिए ऐसा होता है तो तुरंत आप उसे सर्विस सेंटर लेकर जाएं. और उसे ठीक करवाएं.
यह भी पढ़ें: लाडकी बहिन योजना में 1500 की जगह अब खाते में आएंगे 2100 रुपये, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
कार के अंदर न करें स्मोकिंग
कार में स्मोकिंग करना सही नहीं है. लेकिन बावजूद इसके काफी लोगों को स्मोकिंग करने का काफी शौक होता हैं. अगर आप भी गर्मी के मौसम में स्मोकिंग करते हैं. तो गर्मी के मौसम में स्मोकिंग करना महंगा पड़ सकता है. इससे कार के मैट में या सीट कवर में आग लगती है. जिससे बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: प्लॉट लेने के चक्कर में कहीं डूब न जाए जिंदगीभर की कमाई, ये चीजें जरूर कर लें चेक
Source: IOCL























