बिना इंटरनेट लोगों को कैसे शिकार बना रहे साइबर ठग? पैसे गंवाने से पहले जान लें बचने के तरीके
साइबर ठगी के मामले पिछले कुछ सालों में तेजी के साथ बढ़े हैं. सरकार इनको रोकने के लिए तरह तरह के कदम उठा रही है. चलिए, आपको बताते हैं कि जो लोग इंटरनेट यूज नहीं करते वे कैसे शिकार हो जाते हैं,

साइबर ठगी के मामले पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़े हैं. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें नकली पुलिस, सीबीआई ऑफिसर बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट किया गया और लाखों रुपये ठग लिए गए. इंटरनेट पर स्टोर जानकारी को एक्सेस करके ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हालांकि, जिन लोगों के पास इंटरनेट नहीं है उनको भी ठग अपना शिकार बना ले रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बिना इंटरनेट के उनके पास हमारी जानकारी कैसे है? इसके अलावा जिन लोगों के पास इंटरनेट नहीं है, उनको शिकार कैसे बनाया जा रहा है. आपको बताते हैं कि ठग इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने वालों को भी अपना शिकार कैसे बना रहे हैं?
बिना इंटरनेट लोगों को शिकार कैसे बना रहे ठग?
अगर आप इंटरनेट यूज नहीं करते हैं तो भी ठग आराम से आपको शिकार बना सकते हैं. दरअसल, इसके लिए वे आपके डेटा को दूसरी जगह से उठाते हैं. इसमें वे सोशल साइट्स, अस्पताल, दुकान या फिर सरकारी ऑफिस आदि जगहों से डेटा लीक करते हैं या फिर किसी तरह निकालते हैं. फिर इस डेटा का इस्तेमाल आपके साथ ठगी के लिए करते हैं. कई लोगों का डेटा उनके किसी रिलेटिव के फोन से भी निकाल लिया जाता है जैसे कि आपका मोबाइल नम्बर, एड्रेस आदि वे निकाल लेते हैं. इस तरह अगर आप खुद इंटरनेट यूज नहीं करते तो भी ठग आपको साइबर शिकार बना लेते हैं.
कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित?
आज के दौर में अगर आप खुद को सुरक्षित नहीं रखते तो आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं. आप इससे बचने के लिए अगर ईमेल या किसी ऑनलाइन सर्विस का यूज कर रहे हैं तो कोशिश करें कि उसका पासवर्ड काफी मजबूत हो. गलती से भी अपने नाम, मोबाइल नम्बर या डेट ऑफ वर्थ को पासवर्ड न रखें. कोशिश करें कि हमेशा टू-फैक्टर ऑथोटिकेशन का इस्तेमाल करें. अगर आपको कोई अनजान मेल या मैसेज आता है और उसमें कोई लिंक दिया गया है तो गलती से भी उसको खोलने की कोशिश न करें. अगर कोई फोन करके आपको बोल रहा है कि मैं पुलिस अफसर बोल रहा हूं या कोई दूसरा अधिकारी बोल रहा हूं. अगर वह कहता है कि आपको गिरफ्तार किया जाता है या आपके आधार या दूसरे डॉक्यूमेंट का गलत यूज हुआ है तो इस तरह के कॉल को इग्नोर करें. अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें. अगर कोई सिक्योरिटी फीचर अपडेट आता है तो उसको जरूर करें, इससे आपका फोन सुरक्षित रहता है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में आने जा रही पानी बिल माफी योजना, जानें किन लोगों को कितना होगा फायदा?
टॉप हेडलाइंस

