Ayushman Vay Vandana Card Benefits: आपके घर में हैं बड़े-बुजुर्ग तो सरकार की इस योजना के बारे में जरूर पता होना चाहिए
Ayushman Vay Vandana Card: आयुष्मान वंदना कार्ड बुजुर्गों को बेहतर इलाज की सुविधा देता है. इससे किसी तरह के मेडिकल खर्चे की चिंता नहीं करनी होती है. जान लें कैसे बनवाया जाता है.

Ayushman Vay Vandana Card: सभी के घर में कोई ना कोई बड़े-बुजुर्ग होते हैं. जिनकी उम्र बढ़ने के साथ कई तरह की दिक्कतें और बीमारियां भी सामने आती हैं. अक्सर उनके इलाज का खर्च कई बार इतना ज्यादा हो जाता है कि परिवार पर भारी पड़ जाता है. इसी वजह से अक्सर लोग समय पर इलाज नहीं करा पाते और बुजुर्गों को तकलीफ सहनी पड़ती है. लेकिन अगर आपके घर में कोई बड़ा बुजुर्ग है.
तो फिर यह खबर आपके लिए है. आपको बताना है भारत सरकार की ओर से बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य योजना चलाई जाती है. जिसके तहत उन्हें फ्री इलाज दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है यह योजना और कैसे मिलता है इसमें फ्री इलाज.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड से बुजुर्गों का इलाज
बुजुर्गों को फ्री इलाज देने वाली योजना का नाम है आयुष्मान भारत योजना. इसके तहत सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास कार्ड जारी किया जाता है. जिसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड कहा जाता है. इस कार्ड के जरिए 70 साल या उससे ऊपर के सभी बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलता है. कार्डधारक बुजुर्ग देशभर के चयनित अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इससे सबसे बड़ी राहत यह है कि अचानक आने वाले मेडिकल खर्च से परिवार को कर्ज लेने या बचत तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती.
यह भी पढ़ें: जीएसटी कट के बाद सोने पर निवेश करना सही या गलत? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कार्ड में 5 लाख रुपये तक की लिमिट तक कवर दिया जाता है. और इसके जरिए कई गंभीर बीमारियों का इलाज होता है. सरकार की इस योजना का मकसद साफ है कि किसी भी जरूरतमंद गरीब बुजुर्ग को पैसों की वजह से इलाज लेने में असुविधा न हो.
कैसे मिलता है कार्ड?
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के लिए परिवार को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता. इसके लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अस्पताल में जाकर आवेदन दिया जा सकता है. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसके लिए पहचान पत्र, ऐज प्रूफ और परिवार से जुड़ी जानकारी देनी होती है. आवेदन के बाद जो लोग योग्य होते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आयुष्मान भारत योजना में प्राइवेट रूम भी मिलता है, जानें क्या है योजना का नियम
उन्हें यहा कार्ड जारी कर दिया जाता है. जिसे इस्तेमाल करके अस्पतालों में सीधे लाभ मिल जाता है. इस कार्ड के जरिए बुजुर्ग सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी लाभ ले सकते है. यानी गांव में रहने वाले बुजुर्ग भी इसका फायदा आसानी से उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना इस चीज के किसानों को नहीं मिलेगी किसान योजना की अगली किस्त, तुरंत करवा ले ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















