एसी चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कम आएगा बिजली बिल
AC Using Tips: गर्मियों के मौसम में एसी चलाते वक्त आपको इन बातों का ध्यान रखना है. जिससे बिजली बिल में होगी बचत. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.

AC Using Tips: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मियों से बचने के लिए लोग जमकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन लोगों के घर में एसी नहीं लगी है. वह लोग भी ईएमआई पर एसी खरीद कर लगवा रहे हैं. लेकिन जहां लोगों को एसी के चलते गर्मी से राहत मिल रही है. तो वहीं उनके घर का बिजली बिल बढ़ चढ़कर आ रहा है.
जिस वजह से उन्हें अलग से परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए Sसी का इस्तेमाल करते हैं. तो आपके घर का बिजली बिल ज्यादा नहीं आएगा. एसी चलाते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना है. जिससे बिजली बिल में होगी बचत. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
तापमान का रखें खास ध्यान
अक्सर गर्मियों के मौसम में जब खूब गर्मियां बढ़ती हैं. तो लोग एसी को 18 डिग्री टेंपरेचर पर चलाने लगते हैं. इससे एसी के कंप्रेसर को उस तापमान तक पहुंचाने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता है. जिस वजह से घर का बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन आपको बता दें गर्मियों में अगर आप 24 डिग्री तापमान पर भी एसी चलते हैं.
तब भी आपका कमरा अच्छा खासा ठंडा हो जाता है. और 24 डिग्री पर एसी चलाने से आपकी एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं पड़ता. अगर आप चाहते हैं कि आपकी एसी बिजली की कम खपत करे. तो आप 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर एसी का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: महज 55 रुपये में मिलेगी हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन, जानें किस योजना से होगा इतना फायदा
पंखा भी चलाते रहें
बहुत से घरों में जब एसी का इस्तेमाल किया जाता है. तब सीलिंग फैन को बंद कर दिया जाता है. लेकिन आपको बता दें इससे एसी की हवा कमरे में पूरी तरह नहीं फैल पाती. आपको कमरा ठंडा करने के लिए लंबे समय तक एसी चलानी पड़ती है. वहीं अगर आप पंखा चलाएंगे तो एसी ठंडी हवा कमरे में चारों ओर बड़ी जल्दी फैल जाएगी. और आपको कमरा ठंडा करने के लिए लंबे समय तक एसी नहीं चलानी पड़ेगी. लेकिन ध्यान रखें कि पंखा ज्यादा तेज ना चलाएं उसे कम स्पीड पर ही चलाएं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे-बैठे कैसे करें e-KYC? पीएम किसान की 20वीं किस्त से पहले दूर कर लें यह गड़बड़ी
फिल्टर की सफाई जरूर करते रहें
एसी बिजली की ज्यादा खपत तब करता है. जब उस पर ज्यादा प्रेशर आता है. जब एसी को कमरा ठंडा करने के लिए ठंडी हवा फेंकने के लिए ज्यादा प्रेशर डालना पड़े. अक्सर ऐसा तब भी होता है. जब एसी के फिल्टर को लंबे समय से साफ नहीं किया गया होता. जिससे एयरफ्लो रुक जाता है और एसी को ज्यादा जोर लगाना होता है. जिससे फालतू में बिजली खर्च होती है. इसलिए एसी के फिल्टर को 7 से 10 दिनों के भीतर साफ करते रहें.
यह भी पढ़ें: कैसे पता करें कि आपके नाम पर कोई और ले रहा राशन? ठगों से बचना है तो हो जाएं अलर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























