कहीं 'मौत की नींद' ना सुला दे आपका एसी, हादसे से पहले चेक कर लें ये चीजें
AC Using Tips: इन गर्मियों में आपको एसी का इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजों के चेक करते रहना चाहिए. ताकि आप इस तरह के किसी भी हादसे से खुदकों बचा पाएं. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

AC Using Tips: भारत में इन दिनों बहुत गर्मियां पड़ रही हैं. सूरज की तपिश दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से तो खास तौर पर उत्तर भारत के राज्यों में हीट वेव का भी प्रकोप देखने को मिला है. मौसम विभाग ने भी कई राज्यों रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लोग बिना एसी के घर पर एक पल भी नहीं बिता पा रहे हैं. गर्मी के इस भयंकर वार से बचने के लिए घरों में कई घंटो तक एसी चलाना पड़ रहा है.
तब जाकर कहीं राहत की सांस आ पा रही है. लेकिन पिछले कुछ समय से एसी में ब्लास्ट की घटनाएं भी काफी देखने को मिली हैं. भयंकर गर्मी से लोगों के घर में लगी हुई आउटडोर यूनिट काफी गर्म हो जाती है और फट जाती है. इसलिए इन गर्मियों में आपको एसी का इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजों के चेक करते रहना चाहिए. ताकि आप इस तरह के किसी भी हादसे से खुदको बचा पाएं.
लीकेज करें चेक
अगर आप कमरें में एसी चला रहे हैं. और आपकी आंखों में जलन होने लग रही है. अजीब सी बदबू आ रही है. तो फिर हो सकता है आपकी एसी से गैस लीक हो रही हो. अगर ऐसा होता है तो यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है. रेफ्रिजरेंट गैस जैसे R-22 या R-410A अगर लीक होती है तो यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए चेक करते हैं कहीं एसी में से गैस लीकेज की प्राॅब्लम तो नहीं आई है. अगर ऐसा होता है तो तुरंत टेक्नीशियन को बुलाकर एसी लीकेज की प्रॉब्लम ठीक करवाएं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने वेटिंग लिस्ट को लेकर कर दिया ये बड़ा बदलाव
चेक करें एसी गर्म तो नहीं हो रहा
सामान्य तौर पर एसी चलने पर गर्म नहीं होती है. भले ही बाहर कितनी भी गर्मी क्यों ना पड़ रही हो. लेकिन अगर आपकी एसी गर्म हो रही है. तो फिर यह एक हादसे की सूचना हो सकती है. इसलिए इस भीषण गर्मी के दौरान जब आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हों तो यह चीज चेक करते रहें कि कहीं एसी गर्म तो नहीं हो रही है. ऐसा हो तो तुरंत उसे टेक्नीशियन से चेक करवाएं.
यह भी पढ़ें: गर्मी में आपके घर पर भी आ रहा है खौलता पानी तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी
24 डिर्गी या उससे ऊपर ही चलाएं एसी
गर्मियों में जहां तापमान 40 डिग्री के आसपास है. ऐसे में लोग घरों में ऐसी का तापमान 18 डिग्री तक ले जाते हैं. एसी को इस तापमान पर चलने के लिए कंप्रेसर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है. इसीलिए एसी के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. क्योंकि जब तक तापमान 18 डिग्री तक नहीं पहुंचेगा एसी का कंप्रेसर वहां तक पहुंचाने के लिए प्रेशर डालता रहेगा. ऐसे में हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए एसी को 24 डिग्री या उससे ऊपर के तापमान पर चलाना सही रहता है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जन धन योजना में कौन लोग नहीं हो सकते हैं शामिल, ये नियम जरूर जान लें
Source: IOCL























