क्या रेंट एग्रीमेंट से भी बदल सकते हैं AADHAAR में अपना एड्रेस? ये हैं नियम
Aadhaar Card Address Change Rules: अगर आप अपने घर का पता बदल लेते हैं. और किराए पर रहते हैं. तो ऐसे में एड्रेस चेंज करवाने के लिए क्या करंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानें जवाब.

Aadhaar Card Address Change Rules: भारत में रहने वाले लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं.इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए कहीं न कहीं पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज शामिल हैं. इन सब में बात की जाए तो आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज है.
देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी के पास आधार कार्ड है. आधार कार्ड में अगर कोई जानकारी गलत दर्ज हो जाए. तो UIDAI की ओर से उसमें बदलाव का मौका दिया जाता है. अगर आप अपने घर का पता बदल लेते हैं. और किराए पर रहते हैं. तो ऐसे में एड्रेस चेंज करवाने के लिए क्या करंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं. क्या कहते हैं इसे लेकर नियम.
रेंट एग्रीमेंट से चेंज हो सकता है आधार में एड्रेस?
बहुत से ऐसे लोग होते हैं. जिनके खुद के घर नहीं होते हैं. वह किराए के घरों में रहते हैं. और जब घर बदलना पड़ता है. तो आधार कार्ड में दर्ज पुराने घर का एड्रेस भी बदलना पड़ता है. लेकिन नए एड्रेस पर बहुत से लोगों के पास और कोई दस्तावेज नहीं होता है. जिन्हें लगाकर आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाया जा सके. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या रेंट एग्रीमेंट लगाकर आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाया जा सकता है. तो इसका जवाब है हां. नियमों के मुताबिक रेंट एग्रीमेंट के जरिए आधार में एड्रेस बदलवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपकी गाड़ी के भी कट सकते हैं हजारों रुपये के चालान, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक
लेकिन यह चीज जरूरी
आप रेंट एग्रीमेंट के बिनाह पर आधार कार्ड में एड्रेस तो बदलवा सकते हैं. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपका रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर्ड एग्रीमेंट हो यानी एग्रीमेंट तभी मान्य होगा जब वह सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्टर्ड होगा. नॉन रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के आधार पर आप पता नहीं बदलवा सकते है.
यह भी पढ़ें: आपके PAN कार्ड पर तो नहीं चल रहा है कोई लोन? तुरंत ऐसे कर सकते हैं चेक
क्या होगी प्रोसेस?
आधार कार्ड में एड्रेस डलवाने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको लाॅगिन पर क्लिक करना होगा. वहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद अपडेट ऐड्रेस सेक्शन पर क्लिक करना होगा. सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स के तौर पर Registered Rent Agreement अपलोड करना होगा और 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा. एक्नॉलेजमेंट स्लिप में दिए गए ट्रैकिंग नंबर से आप प्रोग्रेस ट्रैक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले के बीच गूगल पर ये चीजें सर्च करने से जेल पहुंच सकते हैं आप, जान लीजिए अपने काम की बात
Source: IOCL























