Saudi Arabia-Iran जैसे कट्टर दुश्मन मुल्कों की दोस्ती कैसे कराई China ने, क्या असर होगा India और US पर?
#Iran #SaudiArabia #china #iransaudiarabiadiplomatic #worldpolitics #worldnews
World Diplomacy के लिहाज से शुक्रवार का दिन अहम रहा। ईरान और सऊदी अरब के बीच अहम समझौता हुआ। 2016 के बाद दोनों देश एक-दूसरे के मुल्क में अपनी-अपनी एम्बेसी फिर खोलने के लिए राजी हो गए हैं।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक- मुल्क की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चीफ अली शमकहानी की चीन में अपने काउंटरपार्ट मोसाद बिन मोहम्मद अल एबान से मुलाकात हुई। इस दौरान एग्रीमेंट पर सिग्नेचर किए गए। बड़ी बात ये है कि चीन ने mediator बन कर इन दो मुल्कों की दोस्ती कराई है. तो क्या मिलेगा चीन को इस से, क्या America और India को इस बातचीत से घबराना चाहिए? जानिये इस वीडियो में Sahiba Khan के साथ

























