एक्सप्लोरर
Bihar के Katihar में Police Firing में गई 2 लोगों की जान, मगर किस सूरत में पुलिस Protesters पर Firing कर सकती है?
#barsoi #katihar #katiharprotest #electricitydepartment
बिहार के कटिहार में जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की, तो हड़कंप मच गया. बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर उग्र प्रदर्शन के बाद बवाल मच गया. पुलिस ने हवाई फायरिंग की तो तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 युवक दम तोड़ चुके हैं. एक का नाम खुर्शीद आलम है और दुसरे का सोनू कुमार। अब इन 2 लोगों की मौत ने बिहार पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. तो आज इस वीडियो में जानते हैं कि पुलिस के प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने के लिए क्या नियम हैं
और देखें


























