एक्सप्लोरर
Noida के Twin Towers में किया गया ट्रायल ब्लास्ट, SuperTech द्वारा बनाए टावर 22 May को होंगे demolish
Noida में Twin Towers के ट्रायल ब्लास्ट का काम पूरा हो गया है. 14वें फ्लोर पर ट्रायल ब्लास्ट किया गया. अब 22 May को ट्विन टावर्स को गिराया जाएगा. नोएडा के sector 93 में ट्विन टावर्स को गिराने की कवायद शुरू हो गई है. इसके आस-पास अलग-अलग सोसाइटीज़ में करीब 1500 परिवार रहते हैं. ट्विन टॉवर्स से मात्र 9 मीटर की दूरी पर एक सोसाइटी है, सुपरटेक एमरल्ड सोसाइटी.
और देखें



























