Israel Yemen War: यमन में बारूद की वर्षा..ईरान तक चर्चा | ABP News
बीते 50 घंटे से एक देश खौफ के साए में है....कब आसमान से बम बारूद की नॉन स्टॉप बारिश हो जाए...ये डर वहां के हर नागरिक की धड़कन बढ़ा रहा है..क्योंकि दुश्मन कोई मामूली ताकत नहीं है...खतरा इजरायल से है...उस देश से...जो युद्ध का कोई नियम नहीं मानता...और दुश्मन को घर में घुस कर मारता है...इजरायल के गुस्से का नया टारगेट बना है यमन...इजरायल को जंग में झुलसा देखकर तुर्किए को भी बहुत मजा आ रहा है...वो इस्लामिक मुल्क का खलीफा बनने की हसरत में यमन की जंग और यमन के अंदरूनी हालात में भी कूद रहा है...2 दिन तुर्किए और पाकिस्तान में भी यमन को लेकर बात हुई थी..और इन दोनों देशों से इजरायल के रिश्ते...तेजी से बिगड़ रहे हैं.
All Shows






































